शिक्षा का मतलब अर्थोपार्जन और डिग्रियां प्राप्त करना नहीं : इंदुमति
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तीन दिवसीय बैठक
कुलपति इंदुमति ताई काटदरे ने कहा कि शिक्षण में सामाजिक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं तथा मनोवैज्ञानिक मुद्दों की समझ भी शामिल होनी चाहिए।
जयपुर। पुनरुत्थान विश्वविद्यालय के कुलपति इंदुमति ताई काटदरे ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल धन कमाना और डिग्रियां प्राप्त करना नहीं, बल्कि जीवन का समग्र विकास होना चाहिए। वे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या में आरंभ हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षण में सामाजिक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं तथा मनोवैज्ञानिक मुद्दों की समझ भी शामिल होनी चाहिए। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के कुलपति, डॉ. बिजेंद्र सिंह ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और पहलों पर प्रकाश डाला।
महासंघ के अखिल भारतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए संगठन के कार्य और उपलब्धियों को विस्तार से रखा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुनील मेहता, महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री लक्ष्मण, महामंत्री शिवानंद सिंधनकेरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comment List