काई करां अंधेरी नगरी मं चौपट राजा छ:

वार्ड पार्षद की लापरवाही से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे वार्ड 76 के बाशिंदे

काई करां अंधेरी नगरी मं चौपट राजा छ:

समस्याओं के समाधान के लिए कई बार पार्षद को लिखित व मौखिक में अवगत कराया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

कोटा। अंधेर नगरी चौपट राजा हाळा हाल हो र्ह्या छह, पूरो वार्ड सड़ रहयो छह, कुण सूं जा अर खां, यह हम नहीं शहर के वार्ड 76 के बाशिन्दे कह रहे हैं जो गंदगी,कीचड़ और बीमारियों से जूझ रहे हैं। यह वार्ड है केशवपुरा का सेक्टर सात इलाका जहां अच्छे और संभ्रान्त कहे जाने वाले ज्यादातर लोग रहते हैं। आर्थिक रूप से सब लोग सम्पन्न हैं लेकिन वार्ड की स्थिति कच्ची बस्ती जैसी हो गई है। कारण इस इलाके के पार्षद कुलदीप गौतम द्वारा वार्ड में कोई ध्यान नहीं देना। कुलदीप गौतम इस इलाके से पार्षद तो बन गए लेकिन इसके बाद उन्होंने जन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। केशवपुरा इलाके के वार्ड 76 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिसकी वजह से वार्डवासियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है, सड़कों पर ढेरों गड्ढ़े हो रहे हैं, जिनमें बरसात का पानी भरा रहने से कीचड़ की समस्या हो जाती है।  गड्ढ़ों में भरे पानी में खतरनाक बीमारियों का लार्वा पनप रहा है। जिससे बीमारियों का अंदेशा बना रहता है। वहीं, नालियों की ठीक से सफाई तक नहीं होती। बारिश में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर घरों की दहलीज तक पहुंच जाता है। दुर्गंंध से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। वहीं, इलाके में बिजली के तार झूल रहे हैं, जरा सी हवा चलने पर ही तार टूटकर गिर जाते हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। समस्याओं के समाधान के लिए कई बार पार्षद को लिखित व मौखिक में अवगत कराया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

खुद के पैसो से करवाते हैं सफाई  
वार्ड में कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम के सफाईकर्मी नहीं आते, कई दिनों तक कचरा सड़ता रहता है। हालात यह हो रही है कि खुद के खर्चे पर सफाई करवाते हैं। वहीं, नालियों की भी सफाई नहीं होती। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। किससे शिकायत करें कोई सुनने वाला ही नहीं।  
- रामचंद्री बाई, वार्ड निवासी  सेक्टर 7

वार्ड में नहीं आते पार्षद 
हमारे सेक्टर में हमने कभी पार्षद को नहीं देखा। बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। पार्षद की लापरवाही से जगह-जगह गंदगी व कीचड़ फैला हुआ है। गड्ढ़ों में पानी भरा रहता है, जिसमें बीमारियों का लार्वा पनप रहा है। कोई देखने वाला भी नहीं है। नगर निगम में भी शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासी पार्षद के कार्यालय पर जाते हैं तो वे वहां पर भी नहीं मिलते।  
- आनंद प्रजापति,वार्ड निवासी 

पार्क में झूले नहीं, कुर्सियां टूटी
हमारी कॉलोनी में महाकालेश्वर पार्क है, जो पार्षद की लापरवाही से बदहाल है। यहां झूले टूटे हुए हैं, बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं है। जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं। पार्क में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को खतरा रहता है। 
- जगदीश कुमार

Read More रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत

छोटे छोटे काम को लेकर मैं कई बार पार्षद के पास गई लेकिन वह मिलते तक नहीं हैं। वार्ड के हालात नारकीय हो रहे हैं। बच्च्े कहां खेलेंगे पार्क में कीचड़ भरा है। पानी निकलता नहीं है। घरों के सामने बिजली के खंभे खड़े हैं। करंट से डर लगता है। क्या करें। पार्षद सुनता ही नहीं है। 
- संतोष देवी वार्ड निवासी 

Read More हाईवे पर डकैती की योजना बनाते पकड़े बदमाश निकले साइबर ठग

इनका कहना है  
समस्या की जानकारी मिली है,जिसका निस्तारण करवाएगें। हालांकि पूर्व में लोगों की परेशानियों से महापौर से लेकर विधायक तक को अवगत करवा चुका हूं। मेरी सुनवाई नहीं होती।

Read More रोडवेज परिचालक हरविंद की सतर्कता से बची कई लोगों की जान

- कुलदीप गौतम पार्षद वार्ड 76

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान