सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों पर की कार्रवाई
अस्थाई अवैध कब्जों अतिक्रमणों को ध्वस्त किया
यातायात को सुगम बनाने की कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न मुख्य सड़कों पर की जा रही कार्रवाई के दौरान अब तक कुल 1635 अवैध कब्जों अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
जयपुर। शहर के प्रमुख मार्गों एवं फुटपाथों पर सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों पर कार्रवाई करते हुए जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर रेलवे लाइन टूटी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 5 किमी तक अतिक्रमण ध्वस्त किए। जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पैट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर रेलवे लाइन टूटी पुलिया तक रोड के दोनों तरफ करीब 350 अतिक्रमणों को ध्वस्त कर यातायात को सुगम बनाने की कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न मुख्य सड़कों पर की जा रही कार्रवाई के दौरान अब तक कुल 1635 अवैध कब्जों अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सड़क सीमा में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरे, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल, थड़ी ठेले, प्रतिष्ठानों के आगे लगे तिरपाल, रेलिंग, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग साइन बोर्ड इत्यादि के करीब 350 स्थाई अस्थाई अवैध कब्जों अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। इसमें चौरड़िया पैट्रोल पम्प के सामने यातायात अवरूद्धों को हटावाकर रोड को सुगम करवाया गया। कार्रवाई में जेडीए के साथ ही स्थानीय पुलिस, पुलिस लाइन का जाप्ता एवं नगर निगम का जाप्ता भी शामिल रहा।
Comment List