मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को देशभर में पहला स्थान मिलना हमारे लिए गर्व का विषय: गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को देशभर में पहला स्थान मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को देशभर में पहला स्थान मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है।
गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "यह बेहद हर्ष की बात है कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में संचालित निःशुल्क दवा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने वाले ड्रग्स एण्ड वैक्सीन्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम डैशबोर्ड में राजस्थान की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को देशभर में पहला स्थान मिला है। हमें गर्व है कि निशुल्क दवा योजना देश में पहली बार राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार के दौरान 2 अक्टूबर 2011 में शुरू की गई थी जिसकी देशभर में चर्चा हुई एवं इस योजना का कई प्रदेशों एवं भारत सरकार ने अनुकरण किया। हमारी सरकार ने राजस्थान को जीरो कॉस्ट हेल्थकेयर खर्च वाला मॉडल राज्य बनाने का प्रयास शुरू किया था जिसमें निशुल्क दवा, जांच एवं उपचार शामिल थे। आज इन प्रयासों को देश एवं दुनिया में सराहा जा रहा है।"
Comment List