जयपुर: VKI में माैत की बारिश ने दिए आंसू, बेसमेंट में 10 फीट पानी भरने से 3 लोगों की मौत, द्रव्यवती नदी में भी उफान

कई कॉलोनियां पानी में डूबी

जयपुर: VKI में माैत की बारिश ने दिए आंसू, बेसमेंट में 10 फीट पानी भरने से 3 लोगों की मौत, द्रव्यवती नदी में भी उफान

जयपुर में देर रात से जारी बारिश के दौर के बीच एयरपोर्ट के अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, कलेक्ट्रेट सर्किल, चारदीवारी और कुछ बाहरी क्षेत्रों में पानी भर गया।

राजधानी जयपुर में रात से जारी बारिश का दौर अभी भी रिमझिम बारिश के रूप में जारी है। जयपुर में अब तक 5 इंच से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के वीकेआई इलाके में एक घर के बेसमेंट में 10 फीट तक बारिश का पानी भर गया। इस कारण 4 लाेग फंस गए, इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक को सिविल डिफेंस की टीम ने बचा लिया। लगातार बारिश से द्रव्यवती नदी में उफान आ गया है। तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में दो-तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। कई कॉलोनियां पानी में डूब गईं है।

जयपुर में देर रात से जारी बारिश के दौर के बीच एयरपोर्ट के अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, कलेक्ट्रेट सर्किल, चारदीवारी और कुछ बाहरी क्षेत्रों में पानी भर गया। सीकर रोड पर एक बार फिर पानी भरने के कारण राह गुजर मुश्किल हो गई। इस दौरान फ्लड कंट्रोल रूम में भी लगातार आ रही कॉल्स के बीच मडपम्प-मिट्टी के कट्टों की डिमांड आ रही है।

बारिश बढ़ने की संभावना, जयपुर के कई स्कूलों में छुट्टी
आज, सुबह साढ़े 5 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिमी यानी 5 इंच से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अभी भी रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रिमझिम बारिश का ये दौर अगले दो से तीन घंटे तक जारी रहने की संभावना है। भारी बरसात को देखते हुए जयपुर के कई स्कूलों से अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भी आ रहा है।

मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना है। धौलपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, धौलपुर झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Read More RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड
निगम की ओर से वैकल्पिक पौंड बनाने के बाद पीओपी की अधिकतर मूर्तियों का विसर्जन उसी पौंड में करवाया गया।...
भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती
कोटा में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू, लगभग एक माह के उपभोग की गैस मिलेगी फ्री
कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल
इजरायल ने स्कूल पर की बमबारी, 8 लोगों की मौत
राहुल गांधी पर टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला
RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर