डबल इंजन की सरकार में जनता के साथ धोखा, राजस्थान के हकों को हरियाणा और मध्य प्रदेश के सामने गिरवीं रखा: गोविंद सिंह डोटासरा
शहर गांव सब जगह पानी का संकट बना रहा
डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र सांगानेर हो या फिर प्रदेश का कोई दूसरा शहर गांव सब जगह पानी का संकट बना रहा।
जयपुर। विधानसभा में पेयजल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हर साल गर्मी आते ही पेयजल की समस्या खड़ी हो जाती है, सरकार को कंटीन्जेंसी प्लान बनाकर इसका स्थानीय समाधान ढूंढना चाहिए। इस बार चुनावी आचार संहिता की आड़ लेकर कंटीन्जेंसी प्लान को वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल सकी, जबकि पहले से पता था कि चुनाव आने वाले हैं, वह उल्टा की वित्त विभाग में एक आदेश जारी कर चुनाव की आड़ लेते हुए सारे काम बंद कर दिए, इससे गर्मियों में पानी को लेकर संकट बना रहा, यह आदेश आज भी स्टंट कर रहा है, डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र सांगानेर हो या फिर प्रदेश का कोई दूसरा शहर गांव सब जगह पानी का संकट बना रहा।
जल जीवन मिशन की मंत्री ने इसी सदन में आगे बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन क्या हुआ, आज तक आगे काम नहीं हुआ। हरियाणा से शेखावाटी को जो पानी देने के लिए हरियाणा से एमओयू किया है, वह 12 क्यूसेक की जगह 500 क्यूसेक पानी पर सहमति दिए। ऐसे में राजस्थान के हकों के साथ सरकार ने धोखा किया है। तीनों जिलों को एक बूंद पानी नहीं मिलने वाला है डोटासरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का क्या हुआ, बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन हुआ क्या...? मध्य प्रदेश के सामने राजस्थान के हिस्से का पानी छोड़ दिया गया, पीकेसी योजना से राजस्थान को एक बूंद पानी मिलाने वाला नहीं है।
Comment List