बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू

सड़कों को चिह्नित कर उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए है

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू

सुराणा ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने सिविल लाइन जोन, हवामहल जोन, आदर्श नगर जोन में सुबह के समय कम यातायात दबाव के समय ही पेचवर्क का कार्य शुरू कर दिया और रात के समय भी कार्य करवाए जाएंगे।

जयपुर। शहर में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नालियों की मरम्मत का काम नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने शुरू कर दिया। इसके लिए आयुक्त ने अधिकारियों को फील्ड में रह कर क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वे कर मरम्मत करने के गुरुवार को ही आदेश जारी कर दिए थे। आयुक्त अभिषेक सुराणा  ने बताया कि शहर में बारिश के चलते कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आमजन को परेशानी हो रही है। इससे आमजन को समय पर राहत प्रदान करने के लिए इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को फील्ड में रहकर क्षतिग्रस्त सड़कों को चिह्नित कर उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए है।  

सुराणा ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने सिविल लाइन जोन, हवामहल जोन, आदर्श नगर जोन में सुबह के समय कम यातायात दबाव के समय ही पेचवर्क का कार्य शुरू कर दिया और रात के समय भी कार्य करवाए जाएंगे। जलमहल के सामने बारिश के टूटी सड़क पर पेचवर्क कार्य के साथ ही जयंती बाजार में हुए क्षतिग्रस्त नाले की भी मरम्मत करवाई गई। जामडोली में धंसी हुई सड़क पर मोरम डालने का काम करने के साथ ही दिनभर मे करीब एक सौ से ज्यादा गड्ढ़ों का भरकर आमजन को राहत प्रदान की गई। सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

Tags: work

Post Comment

Comment List