आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : भजनलाल

योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए

आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : भजनलाल

भविष्य के विकास और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएमआर पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 1913 करोड़ से अधिक के 65 कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे न केवल नियमित रूप से जनसुनवाई करें, बल्कि उनकी हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कर उन्हें सूचित भी करें। भविष्य के विकास और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए।

लापरवाही पर जेईएन-एईएन को हटाया
सीएम ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नल कनेक्शन के आवेदन लम्बित होने पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को काम में लापरवाही के चलते हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय के अधिकारियों को शिविर लगाकर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण और नल कनेक्शन की आवेदन की प्रक्रिया को सरल करने के भी निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में शामिल होकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर अपना फीडबैक दिया। बैठक के दौरान कमला नेहरू नगर स्थित नाले पर आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिया निर्माण, डिग्गी रोड तक 2 किमी लिंक रोड को 200 फीट चौड़ा करने, पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में ड्रेनेज एवं सीवरेज की समुचित व्यवस्था, सांगानेर में मिनी सचिवालय बनाए जाने, महारानी फार्म, अग्रवाल फार्म की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने, सांगानेर में जैन अतिशय क्षेत्र के रास्ते में से मीट की दुकानों को दूर हटवाने के सुझाव भी प्राप्त हुए।

ये दिए निर्देश

Read More भारत विकास परिषद् हमीर शाखा ने निकाली कन्या भ्रूण हत्या को लेकर विशाल रैली    

  • साांगानेर-प्रताप नगर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, विद्युत लाइनों को भूमिगत करना। 
  • कृष्णा सिटी, बालाजी विहार, नीमडी वाले बालाजी पत्रकार कॉलोनी रोड एवं चकरोल रामनगरिया विस्तार में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित करना। 
  • भांकरोटा फ्लाई ओवर तथा कमला नेहरू फ्लाई ओवर का शेष कार्य शीघ्रता से पूरा करवाना। 
  • जेडीए और नगर निगम आपस में समन्वय बनाकर साफ-सफाई, सीवरेज, सड़क सहित विभिन्न कार्यों को पूरा करें।
  • सांगानेर स्टेडियम के समुचित विकास और क्षेत्र के पार्कों का उचित रखरखाव के निर्देश। 
  • सांगानेर क्षेत्र के पुरातात्विक महत्व के गेटों की मरम्मत कर इनका सौंदर्यन करवाए। 
  • न्यायालय में प्रकरण लम्बित होने के कारण परियोजनाओं में अनावश्यक देरी ना हो। 
  • हर 15 दिन में संबंधित एजी,एएजी के साथ बैठक कर ऐसे प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की जाए। 
  • द्रव्यवती नदी के सौन्दर्यीकरण में गति लाए। 
  • संबंधित विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर समय पर इसे सुनिश्चित करें। 
Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड
निगम की ओर से वैकल्पिक पौंड बनाने के बाद पीओपी की अधिकतर मूर्तियों का विसर्जन उसी पौंड में करवाया गया।...
भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती
कोटा में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू, लगभग एक माह के उपभोग की गैस मिलेगी फ्री
कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल
इजरायल ने स्कूल पर की बमबारी, 8 लोगों की मौत
राहुल गांधी पर टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला
RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर