कला प्रदर्शनी में दिखा कलाकारों का टैलेंट

कला प्रदर्शनी में दिखा कलाकारों का टैलेंट

सामनवै आर्ट गैलरी में आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया

जयपुर। सामनवै आर्ट गैलरी में चल रही कला प्रदर्शनी रविवार को सम्पन्न हुई। करीब 20 बच्चों की आर्ट इस प्रदर्शनी में देखने को मिली। इस कार्यक्रम में शिखा लोढ़ा द्वारा संचालित "लव विथ आर्ट" संस्थान के 20 युवा कलाकारों (आयु ५-१३ साल) की रचनात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया।
सामनवै आर्ट गैलरी में आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें उनकी कला के प्रति जुनून और कौशल को उजागर करती हैं। उपस्थित लोग इन रचनात्मक और कल्पनाशील प्रदर्शनों से मंत्रमुग्ध हो गए।

Post Comment

Comment List