प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात, अजमेर-जालौर में चार इंच से ज्यादा बारिश

प्रदेश में 9 लोगों की मौत, जवाहर सागर बांध के दो गेट खोले

प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात, अजमेर-जालौर में चार इंच से ज्यादा बारिश

रावतभाटा स्थित जवाहर सागर बांध में पानी की लगातार आवक चलते बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

जयपुर। लगातार हो रही बारिश से राजस्थान में कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वर्षाजनित हादसों में 9 लोगों की प्रदेशभर में मौत हो गई है। पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। अजमेर और आसपास भारी बरसात से कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। यहां दिनभर में चार इंच से ज्यादा बारिश हुई। भारी बारिश के चलते केकड़ी में बाढ़ के हालात हो गए और लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। बारिश के चलते पुष्कर सरोवर ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल-घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। हाईवे पर ढाई से तीन फीट तक पानी बह गया। अजमेर सहित कई जिलोें में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। प्रभावित इलाकों को खाली कराया जा रहा है। इन एरिया में रेस्क्यू टीम को एक्टिव कर दिया गया है। ब्यावर जिले के हरिपुर रेलवे स्टेशन से 20 किमी दूर ट्रैक पर पहाड़ टूटकर गिर गया। इससे वहां से गुजर रही मालगाड़ी के तीन-चार डिब्बे पटरी से उतर गए। ब्यावर जिले के बांदनवाड़ा स्थित चारभुजा मंदिर के पास बिल्डिंग ढह गई। जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में सोमवार सुबह करीब 4 बजे फैक्ट्री की दीवार ढह गई। इसमें 13 मजदूर दब गए, जिसमें से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की हालत गंभीर है। दूसरी ओर रविवार रात को बालेसर जोधपुर के गोतावर बांध में डूबने से युवक की जान चली गई। जैसलमेर के मोहनगढ़ में मकान ढहने से दादा-दादी और पोते की मौत हो गई।

यहां भी हुए हादसे
इधर पाली के सादड़ी में परशुराम महादेव हंजावाव रपट के ऊपर से बहते पानी में एक बाइक सवार बह गया। इसका शव तीन किमी दूर झाड़ियों में मिला। पाली के सोजत इलाके के धीनावास गांव कच्चा मकान गिर गया। इस दौरान घर के सदस्यों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। एक महिला गीता देवी की मलबे में दबने से मौत हो गई। भीलवाड़ा के बिजौलिया में स्थित मेनाल झरने में एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में 150 फीट नीचे गिर गया। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था।  अजमेर के पीसांगन में लूणी नदी उफान पर है। नदी में तेज बहाव के कारण नसीराबाद-बीकानेर हाईवे बंद हो गया है। कोटा जिले के मानस गांव और रामराजपुरा के बीच बरसाती नाले में युवक बह गया। टोंक के उनियारा क्षेत्र में गोठड़ा बांध के ओवरफ्लो होने से खेलनिया गांव में पानी घुस गया। एसडीआरएफ की टीम ने नाव के जरिए 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं रावतभाटा स्थित जवाहर सागर बांध में पानी की लगातार आवक चलते बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

जयपुर में देर रात बारिश दिनभर चली रिमझिम
राजधानी जयपुर में रविवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को दिनभर रुक रुक कर रिमझिम बारिश के रूप चला। इसके चलते यहां मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। रिमझिम बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा। जयपुर में बीते 24 घंटों में करीब एक इंच बारिश दर्ज हुई। 

भारी बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन पूर्वी राजस्थान में पहुंच गया है और कमजोर होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है। डिप्रेशन के प्रभाव से अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

Read More जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला

बीसलपुर बांध में आया सवा माह का पानी
बीसलपुर बांध क्षेत्र में भारी बारिश होने से रविवार रात से लेकर सोमवार रात तक 82 सेमी पानी की आवक हुई है। इसके चलते बांध का जलस्तर जो रविवार रात को 310.16 आरएलमीटर था वो सोमवार रात आठ बजे तक बढ़कर 310.98 आरएलमीटर हो गया है। 
ऐसे में बांध में करीब सवा महीने का पीने का पानी आ चुका है। आवक लगातार बनी हुई है और बांध का जलस्तर और भी बढ़ सकता है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है।

Read More जयपुर पुलिस ने पतंग, माँझे और मिठाई के साथ झालाना कच्ची बस्ती के बच्चों से साथ मनाई मकर संक्रांति

Post Comment

Comment List

Latest News

जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
जल्द ही कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को कुशल बनाएंगे, ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके।...
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका