हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुद्दे पर बोले रविशंकर- देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश हो रही 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुद्दे पर बोले रविशंकर- देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश हो रही 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए इसे देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश करार दिया है। 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए इसे देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश करार दिया है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर इस मुद्दे पर हमला करते हुए कहा कि भारत में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को विपक्ष की साजिश बताया और कहा कि यह देश को आर्थिक रूप से बर्बाद करने की कोशिश है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने  कहा कि रिपोर्ट में जो आरोप लगाए गए हैं, उनका सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) प्रमुख माधबी पुरी बुच ने  जवाब दे दिया है। 

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस हिंडनबर्ग के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टूलकिट वालों को देश से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने हिंडनबर्ग के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदुस्तान से नफरत कर रही है और देश कांग्रेस पार्टी से नफरत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग वाले भारत विरोधी एजेंडा चलाते हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

एमओयू के दो माह बाद भी एयरपोर्ट की जमीन से शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइनें एमओयू के दो माह बाद भी एयरपोर्ट की जमीन से शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइनें
इसके होने के बाद ही लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। ...
यह नया कश्मीर, अब्दुल्ला-मुफ्ती परिवारों से मुक्ति दिलाना मेरा मिशन : मोदी 
गणेशोत्सव पर बाजार में बरसा 100 करोड़
बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी
करीना कपूर ने इंडस्ट्री के अपने 25वें साल में लिया चैलेंज, 'The Buckingham Murders' को बताया साहसिक फिल्म
असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड
भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती