100 टेस्ट मैच और 82 एकदिवसीय खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने की थी आत्महत्या

लंबे समय से अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे

100 टेस्ट मैच और 82 एकदिवसीय खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने की थी आत्महत्या

लंबे समय से अवसाद और चिंता से जूझ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने आत्महत्या की थी। यह जानकारी थोर्प के परिवार ने एक साक्षात्कार में साझा की है।

लंदन। लंबे समय से अवसाद और चिंता से जूझ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने आत्महत्या की थी। यह जानकारी थोर्प के परिवार ने एक साक्षात्कार में साझा की है।

ग्राहम थोर्प की पत्नी अमांडा ने माइकल एथरटन को द टाइम्स से बातचीत में बताया है कि वो लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और अवसाद के कारण उन्होंने आत्महत्या की थी। 

उन्होंने बताया कि वह अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन मई 2022 में अपनी जान लेने के पिछले प्रयास के बाद उन्हें अस्पताल में रखा गया था। थार्प की तबीयत में सुधार हो रहा था। लेकिन, बीच-बीच में वो गहरे अवसाद में भी चले जा रहे थे। हमने एक परिवार के रूप में उनका समर्थन किया और इलाज का पूरा प्रयास। लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से कोई भी वास्तव में काम नहीं कर रहा था। उन्हें वास्तव लगता था कि उनके बिना हम बेहतर रहेंगे और हम इस बात से बहुत दुखी हैं कि उन्होंने इस पर काम किया और अपनी जान ले ली।

ग्राहम सबसे बड़ी बेटी किट्टी ने कहा कि हमें इसके बारे में बात करने में कोई शर्म नहीं। इसमें छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है और यह कोई कलंक नहीं। अब समय आ गया है कि हम यह खबर साझा करें, चाहे यह कितनी भी भयानक क्यों न हो। वो जीवन से प्यार करते थे और हमसे भी प्यार करते थे। लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। वह पहले जैसा व्यक्ति नहीं रहे थे।

Read More आईपीएल 21 मार्च से ,10 टीमें खेलेगी 74 मैच

बाएं हाथ के बल्लेबाज थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच और 82 एकदिवसीय खेले थे और नौ हजार से अधिक रन बनाए थे। इसमें 16 टेस्ट शतक शामिल हैं। 

Read More राजस्थान ओलंपिक संघ पर राष्ट्रीय खेलों की मलखंब टीम चयन में धांधली का आरोप, कोच ने दी आत्मदाह की धमकी

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 55वर्षीय ग्राहम थोर्प के पांच अगस्त को निधन होने की जानकारी दी थी। तब ये पता नहीं चल सका था कि उनकी मौत किस वजह से हुई है।

Read More बड़ी बहन एथलेटिक्स छोड़ वालीबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची, अब छोटे भाई-बहन भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिखेर रहे हैं जलवा

Post Comment

Comment List

Latest News

जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
जल्द ही कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को कुशल बनाएंगे, ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके।...
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका