ब्राजील में जंगल की आग से निपटने के लिये विमान रवाना

केसी-390 कार्गो विमान तैनात

ब्राजील में जंगल की आग से निपटने के लिये विमान रवाना

ब्राजील के एकीकरण एवं क्षेत्रीय विकास मंत्री वाल्डेज़ गोज ने रक्षा मंत्रालय से आग से प्रभावित क्षेत्रों से निपटने के लिये विमान को काम पर लगाने को कहा है।

साओ पाउलो। ब्राजील सरकार ने दक्षिणपूर्वी राज्य साओ पाउलो में जंगल की आग से निपटने के लिये सैन्य विमान भेजने की घोषणा की है। ब्राजील के एकीकरण एवं क्षेत्रीय विकास मंत्री वाल्डेज़ गोज ने कहा कि हमने रक्षा मंत्रालय से आग से प्रभावित क्षेत्रों से निपटने के लिये विमान को काम पर लगाने को कहा है।'' उन्होंने जंगलों में लगी आग के लिये 'जटिल जलवायु आपातकालीन स्थिति' को जिम्मेदार ठहराया।

मंत्री ने कहा कि  आग से निपटने के लिये केसी-390 कार्गो विमान तैनात किये गये हैं।

साओ पाउलो के गवर्नर ने 45 नगर पालिकाओं में आपातकाल की स्थिति का आदेश दिया। फिलहाल, अधिकारियों को संदेह है कि गन्ने के खेतों में आगजनी के कारण आग लगी थी।

Post Comment

Comment List

Latest News