रक्षा और वन विभाग ने आमेर क्षेत्र से सेल्फ रेस्क्यू किये 2 बिज्जू

रक्षा और वन विभाग ने आमेर क्षेत्र से सेल्फ रेस्क्यू किये 2 बिज्जू

संस्थान के रोहित गंगवाल ने बताया रेस्क्यू बेस्ट रेस्क्यू होता है अगर जानवर को रेस्क्यू ना करना परे और वो वहीं से अपने प्राकृतिक आवास मे पहुँच जाए।

जयपुर। वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड जगदीश मीना ने टीम रक्षा को बिज्जू (सीवेत कैट) की जानकारी दी। सूचना पर टीम मौके पर पहुँची। 
इस पर संस्थान के अभिषेक बैरवा, सौरभ सैनी ने कोलर को समझाया कि ये अर्बन वाइल्ड लाइफ है और इंसानों के आसपास रहने के आदी है, इनके हित मैं इन्हे स्पॉट रिलीज करना सबसे बढ़िया रहेगा।

इस पर कॉलर थोड़ा घबराए पर जानवर के बारे मे उचित जानकारी मिलने पर वह संतुष्ट हो गए। इसके बाद सीवेत कैट को बाहर निकलने के लिए एक लकड़ी का फाँट रखा। करीब दो घंटे के बाद वो अपने-आप  ही बहार आ गए और अपने प्राकृतिक आवास कि और चले गए।

संस्थान के रोहित गंगवाल ने बताया रेस्क्यू बेस्ट रेस्क्यू होता है अगर जानवर को रेस्क्यू ना करना परे और वो वहीं से अपने प्राकृतिक आवास मे पहुँच जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News