जयपुर शहर में नॉन रवेन्यू वाटर के लिए 900 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार
उपभोक्ताओं के घरों में लगेंगे पानी के स्मार्ट मीटर
जयपुर शहर में पानी की छीजत के साथ ही नॉन रवेन्यू वाटर पर रोक लगाने के लिए जलदाय विभाग ने करीब 900 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है।
जयपुर। जयपुर शहर में पानी की छीजत के साथ ही नॉन रवेन्यू वाटर पर रोक लगाने के लिए जलदाय विभाग ने करीब 900 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। अमृत मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट के जरिए जिन उपभोक्ताओं के घरों में पानी के मीटर नहीं है, वहां स्मार्ट पानी के मीटर लगाए जाएंगे ताकि उपभोग किए जाने वाले पानी का शत प्रतिशत विभाग शुल्क वसूल सके। विभाग की प्रोजेक्ट शाखा की ओर से तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट को अब विभागीय वित्तीय एवं तकनीकी समिति के समक्ष स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। अभी जयपुर शहर में विभाग के करीब 4:50 लाख पेयजल उपभोक्ता है, इनमें से डेढ़ लाख को उपभोक्ताओं के पानी के मीटर नहीं लगे हुए हैं, ऐसे में उनसे फ्लैट रेट के आधार पर ही पानी का शुल्क की वसूली की जाती है। इस प्रोजेक्ट के धरातल आने के बाद उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट पानी के मीटर लगाए जा सकेंगे।
Comment List