सीटएसटी टीम की कार्रवाई : ट्रांसजेण्डर का बैग लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, इस्लाम खान की रही विशेष भूमिका
वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया
जांच में सामने आया कि आरोपी अपना खर्च व शौक पूरा करने के लिए बैग छीनने की वारदात करते हैं।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मोती डूंगरी थाना इलाके में ट्रांसजेण्डर का बैग लूटने वाले गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट का माल चार सोने की चेन, सोने के कान के टॉप्स, एक सोने का ब्रेसलेट, एक जोड़ी चांदी की पायजेब और वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया है।
एडिशनल कमिश्नर क्राइम कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि सीएसटी के कांस्टेबल इस्लाम खान को सूचना मिली कि बैग छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य इलाके में घूम रहे हैं। सूचना पर टीम ने दबिश देकर फईम खान उर्फ शाहरुख (32) निवासी धन्नादास की बगीची आदर्श नगर और कमलेश उर्फ गोलू (24) कोतवाली टोंक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी अपना खर्च व शौक पूरा करने के लिए बैग छीनने की वारदात करते हैं। ये राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल, बैग एवं ई-रिक्शा में बैठकर जा रही सवारियों के बैग छीन लेते हैं।
Comment List