ग्राम पंचायत कसार में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी सड़कों कचरे का अंबार

ग्राम पंचायत कसार में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

लोगों का रवैया और ग्राम पंचायत की लापरवाही कसार कस्बे की सुंदरता पर बट्टा लगा रही है।

कसार। पंचायत सीमित लाडपुरा की ग्राम पंचायत कसार में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। एक और यहां कूड़ा  फेंकना एवं गंदगी फैलाना सख्त मना है जैसे संकेत बोर्ड जगह जगह लगा रखे है लेकिन दूसरी और देखा जाए तो इस चेतावनी बोर्ड के ठीक नीचे कूड़े का अंबार लगे हुए है। लेकिन ग्राम पंचायत कसार कूड़ा फेंकने वालों पर कोई कार्रवाई नही कर पा रही है। एक तरफ गवर्नमेंट स्कूल एवं  मंदिर के मुख्य मार्ग पर ही चेतावनी बोर्ड होने के बाबजूद भी लोगों के द्वारा गंदगी के ढेर लगा रखे है और गंदगी पूरे मार्ग पर फैली हुई है वही इसके साथ ही कसार कस्बे में एंट्री होने वाले अंडर पास के मुख्य मार्ग में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं जिस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीर कूड़े के ढेरों से आती दुर्गंध से परेशान हैं। इसके बाबजूद लोग इन सबसे बेफिक्र होकर कूड़ा डाल रहे हैं। ग्राम पंचायत कस्बे के अंदर एवं मुख्य मार्ग पर कूड़ा डालने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुमार्ना नहीं लगा सकी है। जिससे कूड़ा फेंकने वालों को कोई डर भी नहीं है। लोगों का यह रवैया और ग्राम पंचायत की लापरवाही कसार कस्बे की सुंदरता पर बट्टा लगा रही है। इसमें बड़ी मात्रा में पोलिथीन और प्लास्टिक है जो तेज हवा चलने पर पूरे मार्ग में फैल जाती है जिस कारण राहगीरों को गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है। 

ग्राम पंचायत कसार के मुख्य मार्ग सहित अन्य जगह पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं लेकिन पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नही है जिस कारण राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है और लोगो को गंदगी के बीच निकलना पड़ रहा है 
- अमित चौहान ,भाजपा ओबीसी मंडाना मण्डल अध्यक्ष 

इनका कहना है
मैं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से बात करता हूं और जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करूंगा। 
- शैलेश रंजन, विकास अधिकारी मंडाना

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान