स्वच्छता ही सेवा अभियान: आमजन के सहयोग से जयपुर को बनाएगा स्वच्छ और सुंदर 

14 सितम्बर से दो अक्टूबर तक निगम हेरिटेज चलाएगा अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान: आमजन के सहयोग से जयपुर को बनाएगा स्वच्छ और सुंदर 

आयोजन के संबंध में आयुक्त सुराणा बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वच्छता में भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता व सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस संबध में निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा में सभी शाखा और जोन उपायुक्त को वार्डो में जागरूकता कार्यक्रम और अन्य एक्टिविटी के लिए निर्देश दिए है।

आयोजन के संबंध में आयुक्त सुराणा बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वच्छता में भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता व सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जयपुर शहर को पूर्ण स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण की दृष्टि से हरा - भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान के तहत निगम क्षेत्र में स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न गतिविधियां भी कराई जाएंगी। जिनमें नागरिक, समुदाय और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता क्विज, पौधरोपण, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, का आयोजन किया जाएगा। वहीं  निगम के आरआरआर सेंटर पर कार्यक्रम किए जाएंगे। स्कूल -  कॉलेज में स्वच्छता की पाठशाला में प्रतियोगिता, क्विज और पेंटिंग कराई जाएगी। 

स्वच्छ वार्ड और गार्डन किया जाएगा घोषित
आयुक्त सुराणा ने बताया कि वहीं सफाई व्यवस्था अच्छी होने पर स्वच्छ वार्ड और स्वच्छ गार्डन प्रतियोगिता भी होगी, जिसकी घोषणा भी को जाएगी। स्वच्छ फूड स्ट्रीट की भी घोषणा की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
इस कारण ट्रूडो सत्ता में बने हुए थे। जगमीत सिंह का एलान ऐसे समय आया है जब ट्रूडो के लिए...
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान