कठोर हमलों से उबरने लगा है भारतीय लोकतंत्र, मानहानि मामले में जेल की सजा पाने वाला मैं एकमात्र व्यक्ति : राहुल

हमले पर भारत जवाबी कार्रवाई करेगा

कठोर हमलों से उबरने लगा है भारतीय लोकतंत्र, मानहानि मामले में जेल की सजा पाने वाला मैं एकमात्र व्यक्ति : राहुल

चुनाव से ठीक पहले हमारे बैंक खाते सील किए गए और हमने अपने बैंक खातों पर रोक लगने के बाद भी चुनाव लड़ा।

वाशिंगटन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 में भारतीय लोकतंत्र पर उसने जो हमले किए हैं, उससे हमारा लोकतंत्र कमजोर हुआ है, लेकिन अब उबरने लगा है। लोकतंत्र फिर पहले की स्थिति में आने लगा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और इसे बहुत कमजोर कर दिया गया है, लेकिन अब यह पहले की स्थिति में वापस आ रहा है। मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र पर हो रहे हमले पर भारत जवाबी कार्रवाई करेगा।

मोदी सरकार पर अपने तथा कांग्रेस पार्टी के साथ कठोर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले हमारे बैंक खाते सील किए गए और हमने अपने बैंक खातों पर रोक लगने के बाद भी चुनाव लड़ा। मैं ऐसे किसी लोकतंत्र के बारे में नहीं जानता, जहां ऐसा होता हो। चुनाव के दौरान हमारे हमारे पास कोई पैसा नहीं था। भारतीय इतिहास में मानहानि के मामले में जेल की सजा पाने वाला मैं एकमात्र व्यक्ति हूं, मेरे खिलाफ 20 मामले हैं। हमारे पास एक मुख्यमंत्री हैं, जो अभी जेल में हैं।

गांधी ने महिलाओं को लेकर कहा कि मैं सोचता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं नेतृत्व के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं। वे अधिक संवेदनशील होती हैं और उनका दीर्घकालिक दृष्टिकोण होता है। महिलाओं का राजनीति और व्यवसाय में अधिक संख्या में आना एक सकारात्मक कदम है। हम कांग्रेस के भीतर और अपनी राजनीतिक व्यवस्था में इस पर जोर दे रहे हैं। 

 

Read More अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित कार्यक्रम से लगा शहर में जाम

Tags: rahul

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
इस कारण ट्रूडो सत्ता में बने हुए थे। जगमीत सिंह का एलान ऐसे समय आया है जब ट्रूडो के लिए...
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान