ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 3 आरोपी गिरफ्तार, स्मैक जब्त
पुलिस ने सूचनाओं का संकलन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया
कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 42 ग्राम, 964 मिलीग्राम स्मैक, एक चौपहिया और दुपहिया वाहन जब्त किया है।
जयपुर। सीएसटी क्राइम ब्रांच, चौमूं थाना और भांकरोटा पुलिस ने मादक तस्करों के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 42 ग्राम, 964 मिलीग्राम स्मैक, एक चौपहिया और दुपहिया वाहन जब्त किया है।
डीसीपी क्राइम अरशद अली ने बताया कि चौमूं में मादक तस्कर सुरेन्द्र कुमार निवासी तीबारी ढाणी शाहपुरा, अमरसिंह मीणा निवासी जगदीशपुरी रोड अम्बेडकर छात्रावास के सामने अजीतगढ़ सीकर और भांकरोटा थाना पुलिस ने अंकित डाबी निवासी जेडीए कॉलोनी अस्पताल के पीछे भांकरोटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचनाओं का संकलन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
किससे क्या जब्त किया
- चौमूं पुलिस ने पलसानिया और अमर सिंह से 32 ग्राम, 900 मिलीग्राम स्मैक और चौपहिया वाहन।
- भांकरोटा पुलिस ने स्मैक तस्कर ढाबी से 10 ग्राम, 64 मिलीग्राम स्मैक और दुपहिया वाहन।
Comment List