अनंत चतुर्दशी पर सीएम भजनलाल ने किए गोविंद देव के दर्शन
अनंत चतुर्दशी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में चौखट एवं तुलसी पूजन कर आशीर्वाद लिया।
जयपुर। अनंत चतुर्दशी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में चौखट एवं तुलसी पूजन कर आशीर्वाद लिया। पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए गोविंद देव जी से प्रार्थना की।
मंदिर के पुजारी ने पूजा अर्चना कराने के बाद मुख्यमंत्री को दुपट्टा ओढ़ाकर ठाकुरजी का लाॅकेट, छवि एवं प्रसाद भेंट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 5 हजार तुलसी गमले भक्तों को वितरित किए। विधायक बालमुकुंद आचार्य भी उनके साथ थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ श्रद्धालुओं ने मोबाइल से सेल्फी भी ली।
Comment List