राजस्थानी पगड़ी पहनकर नाचते-गाते दिखे सिद्धांत और राघव

फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर आए कलाकारों ने युवाओं के बीच की मस्ती

राजस्थानी पगड़ी पहनकर नाचते-गाते दिखे सिद्धांत और राघव

युध्रा की रिलीज से पहले कलाकार जयपुर पहुंचे थे और उन्होंने एक्शन से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा की।

जयपुर। राजस्थानी पगड़ी पहने जब बॉलीवुड सितारों ने दाल-बाटी-चूरमा का स्वागत राजस्थानी स्टाइल में लिया तो जयपुराइट्स रोमांचित हो गए। फिर वे जयपुर के यूथ के बीच पहुंचे और जमकर डांस-मस्ती करते हुए चीयर किया। अपनी फिल्म युध्रा का प्रमोशन करने आए सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल ने दिनभर गुलाबी नगरी में कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

राघव ने किया खूब एंटरटेनमेंट
युध्रा की रिलीज से पहले कलाकार जयपुर पहुंचे थे और उन्होंने एक्शन से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा की। दूसरी ओर राघव जुयाल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में डांस और मस्ती करते हुए जयपुर के युवाओं को खूब एंटरटेनमेंट किया। उन्होंने एक निजी कॉलेज के कैंपस में सिद्धांत के साथ ही डांस करना शुरू कर दिया, जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

इस दौरान उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट्स व मीडिया से मुलाकात की और राजस्थानी शाही थाली का स्वाद लिया। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने युध्रा का किरदार निभाया है, जो बदला लेने का जुनून रखता है। वहीं मालविका मोहनन ने निखत का किरदार निभाया है, जो कहानी में भावनात्मक गहराई लाती है। सिद्धांत और मालविका के साथ गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स नजर आएंगे। मूवी के गाने दर्शकों के बीच आ चुके हैं, जिन पर जयपुर टुअर के दौरान कलाकारों ने डांस करके दिखाया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अफगानिस्तान सीमा पर भिडंत, पाकिस्तान की सेना ने उड़ा दी चौकी अफगानिस्तान सीमा पर भिडंत, पाकिस्तान की सेना ने उड़ा दी चौकी
तालिबान ने साफ कह दिया है कि वह अंग्रेजों की बनाई डूरंड लाइन को नहीं मानता है और वह सीमा...
नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी
तनाव मानसिक रोगों की सबसे बड़ी वजह, हर 7 में से एक व्यक्ति मानसिक समस्या से है ग्रस्त
SI Paper Leak Case: आरपीए में ट्रेनिंग कर रही दो ट्रेनी रक महिला समेत पांच जने पकड़े
जिस दिन अमावस्या की रात होती है उसी दिन मनाई जाती है दीपावली
नहीं रहे भारत के ‘रतन’ उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन
बंद होगा हर माह 15 हजार लीटर फ्री पानी, जलदाय विभाग ने भेजा प्रस्ताव