विधानसभा उपचुनावों में 69 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य, 10 महिलाएं भी शामिल
उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं
अब चौरासी विधानसभा में 10, दौसा में 15, देवली-उनियारा में आठ, झुंझुनूं में 17, खींवसर में 14, रामगढ़ में 13 और सलूंबर में 11 प्रत्याशी मैदान में है।
जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों की तस्वीर नामांकन वापसी के अंतिम दिन साफ हो गई है। चुनावी मैदान में अब 69 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। इनमें दस महिलाएं शामिल है। राज्य निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सात विधानसभाओं में 11 प्रत्याशियों ने अपने पर्चें वापस ले लिए। इनमें विधानसभा सीट झुंझुनूं में एक, दौसा में पांच, देवली-उनियारा में एक, खींवसर में एक और चौरासी सीट में दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं।
अब चौरासी विधानसभा में 10, दौसा में 15, देवली-उनियारा में आठ, झुंझुनूं में 17, खींवसर में 14, रामगढ़ में 13 और सलूंबर में 11 प्रत्याशी मैदान में है। झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और नीशा कंवर भी निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में चुनाव लड़ रहे है।
Comment List