महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : हूबहू नाम वाले निर्दलीयों ने उड़ाई नेताओं की नींद 

सियासी हलचल तेज हो गई है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : हूबहू नाम वाले निर्दलीयों ने उड़ाई नेताओं की नींद 

ऐसी ही कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की जिनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

मुम्बई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 7994 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे। नाम वापसी के दिन भी बात टफ फाइट वाली सीटों पर हूबहू नाम वाले उन निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर भी हो रही है जिनकी चुनावी रणभूमि में मौजूदगी ने नेताओं की नींद उड़ा दी है। कुछ सीटों पर तो हूबहू नाम वाले तीन-तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आइए, बात करते हैं ऐसी ही कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की जिनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

पार्वती सीट:

पुणे जिले की पार्वती सीट पर महायुति की ओर से बीजेपी ने माधुरी मिसाल और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने अश्विनी कदम को उम्मीदवार बनाया है। टफ फाइट वाली इस सीट पर अश्विनी कदम नाम के तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं।

इंद्रापुर सीट
पुणे जिले की ही इंद्रापुर विधानसभा सीट पर महायुति में शामिल अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से दत्तात्रेय भरणे और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से हर्षवर्धन पाटिल मैदान में हैं। इस सीट पर हर्षवर्धन पाटिल नाम के दो निर्दलीय मैदान में हैं। दत्तात्रेय भरणे नाम से भी एक निर्दलीय चुनावी दंगल में है। 

Read More संस्कृत विद्वान पद्मश्री पियरे सिल्वेन फिलियोजात का निधन, मोदी ने जताया शोक

वडगांव शेरी
पुणे जिले की वडगांव शेरी विधानसभा सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार मौजूदा विधायक सुनील टिंगरे के खिलाफ एनसीपी ने बापूसाहेब तुकाराम पठारे को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर बापू बबन पठारे ने भी नामांकन दाखिल किया है।

Read More महिला थी ससुराल वालों से नाराज, पीट-पीटकर हत्या

दापोली सीट
रत्नागिरी जिले की दापोली विधानसभा सीट पर दो शिवसेना का मुकाबला है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने योगेश कदम को टिकट दिया है। वहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी से संजय कदम उम्मीदवार हैं। इस सीट पर योगेश कदम और संजय कदम, दोनों ही नाम वाले दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

Read More प्रमुख मार्गों पर यात्रा समय को कम करने के लिए 43 ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जाएगी

कोरेगांव सीट
सतारा जिले की कोरेगांव विधानसभा सीट पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से महेश संभाजी राजे शिंदे और एनसीपी (एसपी) के शशिकांत शिंदे के बीच फाइट है। इस सीट पर महेश नाम के तीन उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। इनमें से दो निर्दलीयों के नाम महेश माधव शिंदे और महेश सखाराम शिंदे हैं जबकि एक उम्मीदवार का नाम महेश माधव कांबले है।

मुक्ताई नगर
जलगांव जिले की मुक्ताईनगर विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे) के चंद्रकांत पाटिल और एनसीपी की रोहिणी एकनाथ खड़से के बीच मुकाबला है। इस सीट पर रोहिणी पंडित खड़से और रोहिणी गोकुल खड़से नाम की दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। एक रोहिणी वाशिम जिले से हैं तो दूसरी अकोला से। इस सीट पर चंद्रकांत पाटिल नाम के भी दो निर्दलीय मैदान में हैं।

कर्जत-जामखेड
अहमदनगर जिले की कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट पर बीजेपी से राम शिंदे और एनसीपी (एसपी) के रोहित पवार के बीच मुकाबला है। शरद पवार के परिवार से ही आने वाले रोहित की उम्मीदवारी से हॉट सीट बने कर्जत-जामखेड में भी राम शिंदे और रोहित पवार नाम के दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

तासगांव-कवठे महाकाल
सांगली जिले की तासगांव-कवठे महाकाल विधानसभा सीट पर दोनों एनसीपी की फाइट है। एनसीपी (एपी) से संजय काका पाटिल और एनसीपी (एसपी) से रोहित पाटिल चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर रोहित पाटिल नाम के तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। संजय पाटिल नाम के एक नेता ने भी बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।

Tags: elections

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी