उपचुनाव : संदिग्ध लोगों पर पुलिस कर रही है कार्रवाई, 63 किलो विस्फोटक जब्त
धारदार हथियार बरामद किए गए हैं
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सात जिलों में 21,588 लोगों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया।
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पुलिस 7 जिलों में अपराधियों और चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई कर रही है। 16 अक्टूबर से अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस, 63 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 46 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सात जिलों में 21,588 लोगों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया। 4,280 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धाराओं 126, 127, 129 और 170 के तहत पाबंद किया है। 17,308 व्यक्तियों को संहिता की इन धाराओं के साथ ही धारा 128 और 135(3) के तहत पाबंद किया गया है। थानों में कुल 18,554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 18,088 हथियार जमा करवाए गए हैं। 18 लाइसेंसी हथियार जब्त किए हैं।
Comment List