डाला छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
प्रसाद वितरित किया गया
बिहार समाज के लोगों ने आमेर के मावठे, गलता तीर्थ कानोता बांध सहित लगभग 50 स्थान पर इस पर्व को मनाया, जहां पर कुंड थे, वहां पर सूर्य को अर्घ्य दिया और जहां कुंड नहीं थे।
जयपुर। सूर्य देव की आराधना के पर्व डाला छठ में 36 घंटे से व्रत कर रहे व्रतियों ने उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ा। इसी के साथ निर्जला उपवास संपन्न हुआ। पूर्वांचल की संस्कृति के बीच डाला छठ आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।
बिहार समाज के लोगों ने आमेर के मावठे, गलता तीर्थ कानोता बांध सहित लगभग 50 स्थान पर इस पर्व को मनाया, जहां पर कुंड थे, वहां पर सूर्य को अर्घ्य दिया और जहां कुंड नहीं थे, वहां कृत्रिम तालाब बनाकर पूजा अर्चना के साथ अर्घ्य दिया गया। महिलाओं ने पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ दिया और सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।
Comment List