एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग, पानी की टंकी से नहीं उतरे दोनों युवक
उनकी मांगों से सरकार को अवगत करा दिया है
मौके पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी दोनों युवक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरे। उन्होंने रात पानी की टंकी पर निकाली। पानी की टंकी के नीचे पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात आंखों में ही निकाली। पुलिस ने बताया कि विकास विधुड़ी निवासी टोंक और लादूराम गोदारा निवासी नागौर नीचे उतर कर नहीं आए।
मौके पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीसीपी गौतम ने बताया कि उनकी मांगों से सरकार को अवगत करा दिया है। उनकी मांग के अनुसार उनको खाने-पीने की चीजे भेजी गई हैं। दोनों युवकों ने खाने और पानी की मांग की, तो उनको रस्सी के माध्यम से पानी और खाने का सामान भेजा गया।
Comment List