गौरव पथ के बीच लगा बिजली का खंभा बना मुसीबत

खंभे को अन्य स्थान पर लगाने की मांग

गौरव पथ के बीच लगा बिजली का खंभा बना मुसीबत

हादसों का हर समय खतरा बना रहता है।

कवाई। कस्बे में नेशनल हाईवे से स्टेट हाईवे को मिलने वाले गौरव पथ सड़क पर विद्युत खंभा होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामपाल गुर्जर मुरारी सुमन सहित मौहल्ले वासियों ने बताया कि गौरव पथ स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे को मिलाने वाली गौरव पथ पर बिजली  खंभे के कारण हादसों का हर समय खतरा बना रहता है। 

वाहन चालक परेशान, हादसे का डर
सड़क पर बीच में बिजली का खंभा होने से रात्रि में खंभे से वाहन चालकों को टकराने का भय रहता है। जिससे किसी बडे हादसे का डर बना रहता है। अचानक खंभा आने पर कई बार वाहन चालक अनियंत्रित होकर चोटिल हो जाते है। लगता है प्रशासन को किसी बडे हादसे का इंतजार है। 

दिन और रात निकलते है सैंकडों वाहन
दिन और रात के समय यहां दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही रहती है। सड़क से कई बार बड़े वाहन निकालने के दौरान यह खंभा वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है। यहां से सैकड़ों की संख्या में वाहन निकलते हैं। इसको यहां से हटाकर एक साइड में लगवाया जाए। खंभे की वजह से सड़क काफी चौड़ी होने के बावजूद भी काफी सकड़ी हो गई है। 

कई बार इस सड़क से निकलते समय बीच में लगे खंभे पर ध्यान नहीं जाता। जिससे खंभे से टकराकर घायल होने का डर बना रहता है। 
- रामस्वरूप मेरोठा, वाहन चालक। 

Read More जे रवि ने वाईफाई रोमिंग साइट का किया निरीक्षण, फाइबर कनेक्शन से जुड़े उपयोगकर्ता हॉटस्पॉट्स का ले सकते है लाभ

यहां दिन और रात में वाहनों का निकलना लगा रहता है। जल्द ही इस विद्युत खंभे को बीच सड़क से हटाकर एक तरफ लगवाया जाए। जिससे किसी बडे हादसे से बचा जा सके। 
- रामबाबू, स्थानीय निवासी। 

Read More राजस्थान में कोई कानून हाथ में ले, यह ठीक नहीं : गहलोत 

गौरव पथ सड़क के खंभे को हटाकर एक तरफ लगाया जाए ताकि आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। गौरव पथ मुख्य सड़क पर इस खंभे से दुर्घटना भी हो सकती है। इसको लेकर बिजली विभाग को अवगत करवा देंगे। 
- चंपालाल चंदेल, सरपंच,  ग्राम पंचायत कवाई। 

Read More सीजन में इस बार कम आए पर्यटक, पिछली बार की अपेक्षा पर्यटको की संख्या में गिरावट

पहले ऐसी कोई जानकारी नहीं थी।  अब जानकारी मिली है। समस्या को दिखावा कर नियम अनुसार कार्यवाही करेंगे।
- राजेश कुमार मीणा,  जेईएन, बिजली निगम, कवाई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज
नटराज ब्रांड के शेष स्टॉक कुल 1228 लीटर को प्राथमिक जांच में संदेहास्पद पाते जाने पर सीज किया गया।
एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में 21 प्रतिशत की वृद्धि
अमेरिका में गौतम अडानी पर लगे रिश्वत सहित धोखाधड़ी के आरोप, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट 
यूएनएससी अब भी 1945 में अटका है, कुछ देश सुरक्षा परिषद में बदलाव नहीं होने देना चाहते : भारत
सीजन में इस बार कम आए पर्यटक, पिछली बार की अपेक्षा पर्यटको की संख्या में गिरावट
प्रदेश की 158 नगरीय निकायों में बनेंगी सड़कें
जोमैटो में बड़े पद पर निकली नौकरी, एक साल तक फ्री में करना होगा काम