बिहार में शराब चोरी के मामले में 3 एएसआई गिरफ्तार
कर्मियों के आवास मे छापामारी कराई गई
आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के तीन एएसआई के शराब चुराने की सूचना मिली थी।
कैमूर। बिहार के कैमूर में मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए तैनात उत्पाद विभाग के 3 सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) को शराब चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। कैमूर के आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के तीन एएसआई के शराब चुराने की सूचना मिली थी। इस आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोहनिया फैज अहमद खान के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के आवास मे छापामारी कराई गई।
कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एएसआई राकेश कुमार, चंदन कुमार और मोहम्मद हामिद के आवास से 4 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों एएसआई मोहनिया में किराये के मकान मे रहते हैं। वह चेकपोस्ट से शराब चुराकर अपने आवास ले गए थे।

Comment List