बाइडेन के समय अमेरिका ही चाहता था भारत रूस से खरीदे तेल, जिससे वैश्विक स्तर पर क्रूड के दाम नहीं बढ़े

पूर्व यूएस राजदूत का वीडियो वायरल

बाइडेन के समय अमेरिका ही चाहता था भारत रूस से खरीदे तेल, जिससे वैश्विक स्तर पर क्रूड के दाम नहीं बढ़े

भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना अमेरिका को रास नहीं आ रहा है और इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को नई धमकियां दे रहे हैं

नई दिल्ली। भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना अमेरिका को रास नहीं आ रहा है और इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को नई धमकियां दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत पर 25 फीसदी का हाई टैरिफ लगाते हुए बयान दिया था कि रूस के साथ तेल और हथियार का व्यापार जारी रखने पर भारी जुमार्ना भी झेलना होगा, लेकिन एक ओर जहां ट्रंप रशिन आॅयल की खरीद पर भारत को आंख दिखा रहे हैं, वहीं कभी खुद अमेरिका भारत से रूस का तेल खरीदने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आ रहा था। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी ट्रंप की धमकियों को लेकर पलटवार करते हुए साफ किया गया है कि जो हमें अब रूसी तेल न खरीदने की सलाह दे रहे हैं, वो खुद रूस के साथ व्यापार करते हैं। इसे लेकर अब एनर्जी सेक्टर के बड़े ग्रुप रैपिडान के चेयरमैन बॉब मैकनेली ने भी बड़ा बयान दिया है। 

एनर्जी ग्रुप के चेयरमैन का बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत समेत उन देशों पर दबाव बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं, जो रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं। इन धमकियों के बीच रैपिडान एनर्जी ग्रुप के बॉब मैकनेली ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत पर अमेरिका और सख्त रुख अपना सकता है, 25% टैरिफ केवल इसकी शुरूआत है, असली दबाव तो अभी आना बाकी है। हालांकि, उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद भारत से रशियन आॅयल खरीदने की गुहार लगाई थी। इसका मदसद ये था कि तेल की कीमतें बढ़ने पर रोक लगाई जा सके। वहीं अब ट्रंप प्रशासन भारत समेत उन सभी देशों पर रूसी तेल खरीदने पर सेकंडरी सेंक्शन लगाने की तैयारी में है। मैकनेली के मुताबिक, ऐसा लगता है कि वो कुछ सेकंडरी टैरिफ लगा सकते हैं और ट्रंप को इस तरह के आर्थिक हथकंडे काफी पसंद हैं। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि ये सेकंडरी टैरिफ 25%, 50%, 75% और यहां तक कि 100% भी हो सकता है। रैपिडान के चेयरमैन ने आगे कहा कि ट्रम्प की हालिय धमकियों से साफ है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच कोई बड़ा शांति समझौता नहीं होता, तो अमेरिका उन देशों से 100% टैरिफ वसूल सकता है जो रूस से तेल खरीद रहे हैं। इसका सबसे बड़ा असर भारत जैसे देशों पर पड़ सकता है, जो रूस से सस्ते दरों पर कच्चा तेल खरीद रहे हैं और अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी कर रहे हैं। गौरतलब है कि रेपिडॉन एनर्जी ग्रुप के चेयरमैन बॉब मैकनेली के 34 साल के करियर में उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के व्हाइट हाउस ऊर्जा सलाहकार, आॅयल मार्केट एनालिस्ट और ट्यूडर इन्वेस्टमेंट कॉपोर्रेशन में हेज फंड स्ट्रेटजिस्ट के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

पूर्व यूएस राजदूत का वीडियो वायरल
यही नहीं, ट्रंप की धमकियों के बीच अब पूर्व अमेरिकी राजदूत एरिक गासेर्टी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारत ने रूसी तेल इसलिए खरीदा, क्योंकि अमेरिका भी चाहता था कि वह एक निश्चित मूल्य सीमा पर रूसी तेल खरीदे। गासेर्टी ने कहा था कि 2024 में भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को अमेरिका ने ही बढ़ावा दिया था, ताकि वैश्विक तेल बाजार में स्थिरता बनी रहे और कीमतों में उछाल न आए। एरिक गासेर्टी ने कहा था कि रूस से भारत का तेल खरीदना कोई उल्लंघन नहीं था और इसमें कुछ भी गलत नहीं, यह वास्तव में एक नीति का ही हिस्सा था, क्योंकि एक कमोडिटी के रूप में हम नहीं चाहते थे कि तेल की कीमतें बढ़ें, और भारत ने वह भूमिका निभाई थी।  इसका असर भी देखने को मिला, क्योंकि रूस से भारत ने तेल खरीदा और इसकी कीमतें काबू में रहीं।

Tags: biden  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प