बरेका पश्चिम उपनगर की शोभा बना सोलर ट्री, हरित ऊर्जा की दिशा में एक आकर्षक पहल
लोगों को स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रेरणा भी मिल रही
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) की ओर से पश्चिम उपनगर स्थित बइंटर कॉलेज चौराहे पर लगाए गए अत्याधुनिक सोलर ट्री ने न केवल क्षेत्र की सुंदरता को नई ऊंचाई दी है
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) की ओर से पश्चिम उपनगर स्थित बइंटर कॉलेज चौराहे पर लगाए गए अत्याधुनिक सोलर ट्री ने न केवल क्षेत्र की सुंदरता को नई ऊंचाई दी है, बल्कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव कदम भी सिद्ध किया है। बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह की पहल पर बरेका के सौंदर्यीकरण की कड़ी में स्थापित यह आकर्षक सोलर ट्री आधुनिक तकनीक और सौंदर्य का अद्भुत संगम है। यह रात में अपनी चमचमाती रोशनी से परिसर को स्वप्निल छटा प्रदान करता है, जिससे न केवल आवासीय क्षेत्र की सजावट में वृद्धि हुई है, बल्कि लोगों को स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रेरणा भी मिल रही है।
नीली-श्वेत टाइलों से सजे गोलाकार चबूतरे के मध्य खड़ा यह सोलर ट्री, पत्तों की शाखाओं में फैले एलईडी लाइट्स के माध्यम से रात्रि को प्रकाशमय कर रहा है। यह पहल न केवल ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छता का प्रतीक है, बल्कि बरेका प्रशासन की नागरिक सुविधा और पर्यावरणीय संवेदनशीलता की सोच को भी दर्शाती है। बरेका की ओर से लगाए गए सोलर ट्री से हर कोना पर्यावरण संरक्षण की रोशनी से आलोकित कर रहा है।

Comment List