दिल्ली के वेलकम इलाके में खूनी खेल, आपसी मतभेद में युवक को मारा चाकू, मौके पर मौत, पुलिस जांच जारी
दिल्ली के वेलकम इलाके में चाकू मारकर हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में गुरुवार रात सूरज नामक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली शहर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित वेलकम इलाके में एक व्यक्ति की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात 8.09 बजे वेलकम मेडिकल स्टोर के पास जेड-ब्लॉक में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही वेलकम पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित को घायल अवस्था में पाया। हादसे के बाद पीडित को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस स्टेशन में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच के तहत, सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है, जबकि पुलिस टीमों को सुराग जुटाने, आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैनात किया गया है।

Comment List