कांग्रेस का आरोप, अरावली मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं भूपेंद्र यादव 

केंद्र पर गुमराह करने का आरोप

कांग्रेस का आरोप, अरावली मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं भूपेंद्र यादव 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर अरावली की परिभाषा बदलकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की समितियों और विशेषज्ञों के कड़े विरोध के बावजूद सरकार नियमों में बदलाव पर अड़ी है, जिससे पर्यावरण को गंभीर खतरा हो सकता है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पर अरावली मुद्दे पर सच छिपाने और देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अब यह बिल्कुल साफ़ हो गया है कि अरावली मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सच को पूरी तरह नहीं बता रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अरावली की परिभाषा में जो बदलाव केंद्र सरकार कर रही है, उसका इसी सरकार ने विरोध किया है। सरकार को बताना चाहिए कि पहले जो व्यवस्था उच्चतम न्यायालय ने दी थी उसमें किस वजह से बदलाव किया जा रहा है। इसके आगे कांग्रेस नेता ने कहा, यह अभी बताया जाना चाहिए कि इस सम्बन्ध में भारतीय वन सर्वेक्षण, अधिकार प्राप्त वह केंद्रीय समिति, जिसे पहली बार मई 2002 में उच्चतम न्यायालय ने गठित किया गया था और जिसे दिसंबर 2023 में पर्यावरण और वन मामलों में सलाह देने के लिए पुनर्गठित किया गया था, उसने और उच्चतम न्यायालय के अमीकस क्यूरी यानी न्याय मित्र ने जिसका स्पष्ट और जोरदार विरोध किया है। इसके बावजूद सरकार अरावली की परिभाषा में इन सब खामियों में बदलाव को आगे बढ़ाने पर क्यों अड़ी हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

क्रिसमस के दौरान उपद्रव, हिंसा! कांग्रेस ने कहा, चर्च, मॉल में उपद्रव करने वाले गुंडे, भारतीय सभ्यता से उनका नाता नहीं  क्रिसमस के दौरान उपद्रव, हिंसा! कांग्रेस ने कहा, चर्च, मॉल में उपद्रव करने वाले गुंडे, भारतीय सभ्यता से उनका नाता नहीं 
पवन खेड़ा ने क्रिसमस पर चर्च और मॉल में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए उपद्रवियों को "गुंडा" बताया। उन्होंने...
स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एफए-1, एफए-2 और प्री-बोर्ड परीक्षाएं होगी शुरू 
नाइजीरिया में नरसंहार, 5 लोगों की मौत, तलाशी अभियान जारी
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से 18 बाल श्रमिकों को बचाया, नौ दुकानें सील
"आतंकवाद निरोधक अभियान" के तहत 115 लोग गिरफ्तार, हैंडगन-गोला-बारूद बरामद, पूछताछ जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर, उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में लेंगे भाग