बंगलादेश में भूकंप : कोलकाता और उत्तर भारत में भी आए झटके, नुकसान की सूचना नहीं
भूकंप की तीव्रता 5.5. मापी गई
बंगलादेश की राजधानी ढाका के पास नरसिंगडी में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केन्द्र भूमि की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था। झटके कोलकाता, कूच बिहार, दिनाजपुर, गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग में महसूस किए गए। सुबह 10:10 बजे कुछ सेकंड तक झटके महसूस हुए।
कोलकाता। बंगलादेश की राजधानी ढाका में भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप की तीव्रता 5.5. मापी गई। भूकंप के झटके कोलकाता और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे के मुताबिक भूकंप का केन्द्र ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी में भूमि की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
कोलकाता में लोगों ने सुबह करीब 10:10 बजे कुछ सेकंड के लिए झटके आए। कूच बिहार और दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर समेत पश्चिम बंगाल के दूसरे हिस्सों में भी झटके आए। इसके अलावा गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग में भी झटके आए।

Comment List