घरों, छोटे व्यापारियों और उद्योगों सभी को मिलेगी राहत : कांग्रेस तो टॉफी पर भी टैक्स लेती थी- मोदी
घरों, छोटे व्यापारियों और उद्योगों सभी को मिलेगी राहत
पीएम मोदी ने इसी दौरान कहा फिटनेस के क्षेत्र में बदलावों से देश के नौजवानों को फायदा होगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बदलाव जीएसटी काउंसिल द्वारा मंजूर किए गए बड़े सुधारों की सराहना करते हुए इसे आजादी के बाद का सबसे बड़ा फैसला बताया। इस अवसर पर मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बच्चों की टॉफी पर भी टैक्स लेती थी। लोगों के घर का बजट बिगड़ा हुआ था। समय पर बदलाव के बिना, हम अपने देश को आज की वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले 45 शिक्षकों से मुलाकात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी अब और भी सरल हो गया है, उन्होंने इसे दिवाली से पहले का 'डबल धमाका' बताया। पीएम ने कहा कि जीएसटी अब और भी सरल हो गया है। इसमें सिर्फ दो स्लैब बचे हैं 5% और 18% जिससे हर नागरिक और व्यापारी को फायदा होगा। जीएसटी 2.0 नाम की यह नई व्यवस्था घरों, छोटे व्यापारियों और उद्योगों सभी को राहत देगी।
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
पीएम ने आगे कहा. श्पहले की सरकारों में सामानों पर बड़ी मात्रा टैक्स लिया जाता थाण् 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान होए खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां होए यहां तक जीवन बीमा पर भी ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी।
हम चाहते हैं लोग ज्यादा से ज्यादा बचत करें
उन्होंने कहा कि अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना पड़ता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो और लोगों का जीवन बेहतर बने।
हमारा जवान फिट होगा, हिट होगा
पीएम मोदी ने इसी दौरान कहा फिटनेस के क्षेत्र में बदलावों से देश के नौजवानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जिम, सैलून, योगा...इन सेवाओं पर टैक्स कम किया गया है, यानी हमारा नौजवान फिट होगा और हिट भी होगा।

Comment List