इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने के लिए कहा
'हमें अपनी आकाक्षांए ऊंची रखनी होंगी' : मूर्ति
फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात कही है । उन्होने कहा कि आज के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए
कोलकाता । इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात कही है। उन्होने कहा कि आज के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। बारत को नंबर 1 देश बनाने के लिए सभी को एक दिशा में काम करना होगा । हाल ही में मूर्ति ने कहा कि ' मुझे कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया नही मिली है।' मूर्ति ने कहा कि वह खुद इसका अभ्यास किए बिना ऐसी सलाह नहीं देते, उन्होंने कहा कि कम सुविधा प्राप्त व्यक्ति पहले से ही अपनी आजीविका चलाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सलाह को उनके पश्चिमी मित्रों, एनआरआई और भारत में कई अन्य व्यक्तियों ने अच्छी तरह से स्वीकार किया है
'हमें अपनी आकाक्षांए ऊंची रखनी होंगी' : मूर्ति
लगभग 80 करोड़ भारत के लोगों को मुफ्त का राशन मिलता है। इससे यह साबित होता है कि देश में गरीबी बहुत अधिक है। अगर हम ही कड़ी मेहनत नही करेंगे तो कौन करेगा ।
''दुनिया भारत का सम्मान उसके प्रदर्शन के लिए करती है। प्रदर्शन से पहचान मिलती है, पहचान से सम्मान मिलता है, सम्मान से शक्ति मिलती है। मैं युवाओं को यह बताना चाहता था कि हमारे संस्थापकों के सपने को पूरा करने की हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। यही कारण है कि हम सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। ''
Comment List