गुजरात की राजनीति में केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री : साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन को तेज करने की जुगत, कहा- पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी 

अब गुजरात के लोगों के पास झाड़ू का बटन आ गया

गुजरात की राजनीति में केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री : साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन को तेज करने की जुगत, कहा- पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी 

गुजरात की राजनीति में बुधवार केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री हुई। उन्होंने मोडासा महापंचायत में साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन पर कहा कि अब पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी

अहमदाबाद। गुजरात की राजनीति में बुधवार केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री हुई। उन्होंने मोडासा महापंचायत में साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन पर कहा कि अब पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी। गुजरात उपचुनाव में जीत करने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को मोडासा महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कभी गोली चलेगी तो पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी तब किसानों के सीने पर।  पिछले दिनों साबरकांठा और हिम्मतनगर में पशुपालकों ने दूध की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। तब पुलिस से टकराव हुआ। आप ने दावा किया था कि एक पशुपालक की मौत हुई। साफ तौर पर केजरीवाल इस आन्दोलन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे। केजरीवाल ने सभा में कहा कि आप बीजेपी के अत्याचारों से आजादी दिलाएगी। आप की तरफ से रखी गई महापंचायत को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया। मान ने कहा कि बीजेपी की लूट अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। अब गुजरात के लोगों के पास झाड़ू का बटन आ गया है। इस झाड़ू से गुजरात के साथ पूरे हिंदुस्तान की बदहाल व्यवस्था को साफ किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि 1987 में कांग्रेस ने किसानों पर गोलियां चलवाईं और 10 किसान मारे गए। उसके बाद से आजतक कांग्रेस की सरकार नहीं आई है। केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी की भी उलटी गिनती शुरू हो गई है। हमारे भाई अशोक चौधरी जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जनता इनको सबक सिखाएगी और गुजरात में बदलाव लाएगी। आम आदमी पार्टी एक विकल्प है और हम गुजरात के लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अब हमें भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार से गुजरात को आजाद करवाना है।

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी अडानी के लिए काम करती है। बीजेपी अमीरों की सरकार है। यह अडानी के लिए काम करती है। अडानी को दुनिया में जहां भी काम चाहिए होता है, वहां प्रधानमंत्री जी उन्हें काम दिलवाने जाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दूसरी तरफ आप गरीबों,किसानों की पार्टी है और हम आपके हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब जब अगली बार गोली चलेगी तो पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा है।

उत्तर गुजरात के किसान भाई पशुपालक का भी काम करता है। अगर आपको अपना हक मिल जाए तो आपकी गरीबी दूर हो जाए। लेकिन यह तभी होगा जब भ्रष्टाचार खत्म हो जाए। केजरीवाल ने कहा कि आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां की फेट नापने वाली मशीन गड़बड़ हैं, इसकी मदद से यह आपको लूट रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमारे किसान भाई अशोक चौधरी की दुखद मृत्यु 14 जुलाई को हुई लेकिन फिर भी इस भ्रष्ट सरकार ने आपका हक नहीं दिया। इन्होंने अशोक भाई के परिवार को एक भी पैसे का मुआवजा नहीं दिया। इसके बाद 18 जुलाई को इसुदान गढ़ी ने ऐलान किया कि 23 जुलाई को मैं और भगवंत मान गुजरात आएंगे। तो तुरंत बाद इन्होंने 17.5 फीसदी बोनस देने का झूठा एलान कर दिया।

Read More भारी हंगामे के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा में रेरा संशोधन विधेयक पेश, चयन समिति में बदलाव का प्रस्ताव

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी