गुजरात की राजनीति में केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री : साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन को तेज करने की जुगत, कहा- पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी 

अब गुजरात के लोगों के पास झाड़ू का बटन आ गया

गुजरात की राजनीति में केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री : साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन को तेज करने की जुगत, कहा- पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी 

गुजरात की राजनीति में बुधवार केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री हुई। उन्होंने मोडासा महापंचायत में साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन पर कहा कि अब पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी

अहमदाबाद। गुजरात की राजनीति में बुधवार केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री हुई। उन्होंने मोडासा महापंचायत में साबरकांठा और हिम्मतनगर के पशुपालकों के आंदोलन पर कहा कि अब पहली गोली मेरे सीने पर लगेगी। गुजरात उपचुनाव में जीत करने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को मोडासा महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कभी गोली चलेगी तो पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी तब किसानों के सीने पर।  पिछले दिनों साबरकांठा और हिम्मतनगर में पशुपालकों ने दूध की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। तब पुलिस से टकराव हुआ। आप ने दावा किया था कि एक पशुपालक की मौत हुई। साफ तौर पर केजरीवाल इस आन्दोलन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे। केजरीवाल ने सभा में कहा कि आप बीजेपी के अत्याचारों से आजादी दिलाएगी। आप की तरफ से रखी गई महापंचायत को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया। मान ने कहा कि बीजेपी की लूट अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। अब गुजरात के लोगों के पास झाड़ू का बटन आ गया है। इस झाड़ू से गुजरात के साथ पूरे हिंदुस्तान की बदहाल व्यवस्था को साफ किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि 1987 में कांग्रेस ने किसानों पर गोलियां चलवाईं और 10 किसान मारे गए। उसके बाद से आजतक कांग्रेस की सरकार नहीं आई है। केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी की भी उलटी गिनती शुरू हो गई है। हमारे भाई अशोक चौधरी जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जनता इनको सबक सिखाएगी और गुजरात में बदलाव लाएगी। आम आदमी पार्टी एक विकल्प है और हम गुजरात के लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अब हमें भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार से गुजरात को आजाद करवाना है।

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी अडानी के लिए काम करती है। बीजेपी अमीरों की सरकार है। यह अडानी के लिए काम करती है। अडानी को दुनिया में जहां भी काम चाहिए होता है, वहां प्रधानमंत्री जी उन्हें काम दिलवाने जाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दूसरी तरफ आप गरीबों,किसानों की पार्टी है और हम आपके हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब जब अगली बार गोली चलेगी तो पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा है।

उत्तर गुजरात के किसान भाई पशुपालक का भी काम करता है। अगर आपको अपना हक मिल जाए तो आपकी गरीबी दूर हो जाए। लेकिन यह तभी होगा जब भ्रष्टाचार खत्म हो जाए। केजरीवाल ने कहा कि आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां की फेट नापने वाली मशीन गड़बड़ हैं, इसकी मदद से यह आपको लूट रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमारे किसान भाई अशोक चौधरी की दुखद मृत्यु 14 जुलाई को हुई लेकिन फिर भी इस भ्रष्ट सरकार ने आपका हक नहीं दिया। इन्होंने अशोक भाई के परिवार को एक भी पैसे का मुआवजा नहीं दिया। इसके बाद 18 जुलाई को इसुदान गढ़ी ने ऐलान किया कि 23 जुलाई को मैं और भगवंत मान गुजरात आएंगे। तो तुरंत बाद इन्होंने 17.5 फीसदी बोनस देने का झूठा एलान कर दिया।

Read More विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक आज से,  देश की वर्तमान धार्मिक, सामाजिक स्थिति पर होगी गहन चर्चा 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग