संसद भवन में जलभराव पर लोकसभा सचिवालय का स्पष्टीकरण

संसद भवन में जलभराव पर लोकसभा सचिवालय का स्पष्टीकरण

ग्रीन पार्लियामेंट हरित संसद की संकल्पना के अनुसरण में नए संसद भवन की लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में ग्लास डोम्स लगाए गए हैं, जिससे संसद के दैनिक कामकाज में प्रचुर प्राकृतिक रोशनी का उपयोग किया जा सके। 

नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने नए संसद भवन की सुदृढ़ता को लेकर मीडिया रिपोर्ट में व्यक्त किए जा रहे संदेह को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि भारी बारिश के दौरान भवन की लॉबी के ऊपर ग्लास डोम्स को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एडहेसिव के थोड़ा हट जाने के कारण लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हो गया था। 

सचिवालय के सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर यह भी देखा गया कि नए संसद भवन के मकर द्वार एवं उसके आसपास जलभराव हो गया था। उल्लेखनीय है कि ग्रीन पार्लियामेंट हरित संसद की संकल्पना के अनुसरण में नए संसद भवन की लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में ग्लास डोम्स लगाए गए हैं, जिससे संसद के दैनिक कामकाज में प्रचुर प्राकृतिक रोशनी का उपयोग किया जा सके। 

सूत्रों के अनुसार बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान, भवन की लॉबी के ऊपर ग्लास डोम्स को फिक्स  करने के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला एडहेसिव थोड़ा हट गया, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हो गया। समस्या का हालांकि समय पर पता चल गया और तुरंत आवश्यक  उपाय किये गये। इसके बाद पानी का कोई और रिसाव नहीं देखा गया। इसी तरह मकर द्वार के सामने जमा पानी भी तेजी से ड्रेनेज प्रणाली के द्वारा निकल गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी
भवानीमंडी में खाद के रैक खाली होगे तो जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा।
प्रधानमंत्री एक रैली में 100 करोड़ कर रहे खर्च : प्रधानमंत्री बिहार में 200 से अधिक रैली एवं जनसभा कर चुके, तेजस्वी ने कहा- जनता की पॉकेट मारने वाले को पॉकेटमार ही कहा जाता है
राजस्थान में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर किया तीखा प्रहार, कहा-  फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए ज़हर 
प्रदेश में भारी बारिश से भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बिगड़े हालात, आज भी भारी बारिश के आसार 
दस साल पुराना हत्या के प्रयास का मामला - दोषियों को 10-10 साल की कठोर कैद
ईरान से सुरक्षित वापस लाए गए भारतीय नागरिक, रणधीर जायसवाल ने कहा- युद्ध के बाद अपने नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया ऑपरेशन सिन्धु