नीट यूजी 2025 का परिणाम घोषित : 12.36 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, राजस्थान के महेश कुमार रहे ऑल इंडिया टॉपर
मध्य प्रदेश के उत्कर्ष दूसरे और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को मिला तीसरा स्थान
शनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित किया गया
नई दिल्ली/जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित किया गया, जिसमें 12.36 लाख से अधिक उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल राजस्थान के महेश कुमार ने 99.99 प्रतिशत हासिल कर टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरा स्थान और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को तीसरा स्थान मिला है। लड़कियों में अविका अग्रवाल ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इस बार किसी भी अभ्यर्थी को सौ फीसदी अंक (720) नहीं मिले हैं। पिछली बार इनकी संख्या सत्रह थी। इस बार टॉप पंद्रह में राजस्थान के सात अभ्यर्थी शामिल हैं। अगर हम टॉप 100 की बात करें तो इसमें भी राजस्थान के 14 अभ्यर्थी शामिल हैं। परिणाम के अनुसार, 14 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों में कोई भी अभ्यर्थी टॉप 100 में शामिल नहीं हैं।
लड़कियों में अविका अग्रवाल अव्वल टॉप 15 में राजस्थान के सात अभ्यर्थी
यह रहा कटऑफ स्कोर
एनटीए ने नीट यूजी 2025 के लिए ने सभी श्रेणियों के लिए कटआॅफ स्कोर भी जारी किया है। इस वर्ष सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर 686 से 144 के बीच निर्धारित किया गया है। वहीं, सामान्य/ ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ स्कोर 143 से 127 के बीच है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के लिए कटआॅफ स्कोर 143 से 113 के बीच निर्धारित है।
552 शहरों में हुई परीक्षा
नीट यूजी 2025 की परीक्षा चार मई को आयोजित की गई थी। परीक्षाएं देश के 552 शहरों के 5468 केंद्रों पर 13 भाषाओं में आयोजित हुई थी। देश के बाहर यह परीक्षा 14 शहरों में आयोजित की गई जिसमें आबू धाबी, दुबई, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर शामिल हैं। इसमें 22 लाख 76 हजार 069 विद्यार्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि कुल 22 लाख नौ हजार 318 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 12 लाख 36 हजार 531 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
Comment List