न कोई बात, न ही मुलाकात : पहलगाम हमले के बाद पहली बार एक मंच पर दिखे भारत-पाक के रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में लिया भाग

न कोई बात, न ही मुलाकात : पहलगाम हमले के बाद पहली बार एक मंच पर दिखे भारत-पाक के रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लिया

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों देशों के रक्षा मंत्री एक मंच पर थे, लेकिन इस दौरान राजनाथ सिंह और ख्वाजा आसिफ के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

अलग-थलग पड़े ख्वाजा आसिफ
मीटिंग हॉल में भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों ने अलग-अलग एंट्री ली और सदस्य देशों के ग्रुप फोटो सेशन में शामिल हुए। लेकिन राजनाथ सिंह और ख्वाजा आसिफ के बीच किसी तरह का दुआ-सलाम नहीं हुआ। यहां तक कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से कोई औपचारिक अभिवादन भी नहीं किया। मेजबान देश चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन ने हॉल में राजनाथ सिंह का स्वागत किया और इस दौरान राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव से मुलाकात भी की।

पूरे हॉल में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अलग-थलग नजर आए और उन्हें अकेले अपने डेलिगेशन के साथ खड़े देखा गया। भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों के बीच पहले से कोई मुलाकात का कार्यक्रम नहीं था, लेकिन इस ब्रिक्स समिट के दौरान दोनों नेताओं के बीच तल्खी साफ तौर पर देखने को मिली। इसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला और फिर उसके बाद भारत की तरफ से आॅपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई है। भारत ने मौजूदा तनाव की वजह से पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक बातचीत को रोक दिया है। यहां तक कि पाकिस्तान के साथ छह दशक पुराने सिंधु जल समझौते को भी भारत की तरफ से स्थगित कर दिया गया है।

राजनाथ का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार 
इस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने न सिर्फ पहलगाम हमले का जिक्र किया बल्कि लश्कर-ए-तैएबा का नाम लेकर उसके लिए जिम्मेदार टीआरफ के पाकिस्तानी कनेक्शन को भी उजागर किया। राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बताते हुए भविष्य में आतंकवाद के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

Read More सोनिया गांधी कौन? भारतीय या​ विदेशी, नागरिकता मामले में कोर्ट ने जारी किया नोटिस

शिखर सम्मेलन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की साजिश को बेनकाब करते हुए रउड के जॉइंट ड्राफ्ट पर भी साइन करने से इनकार कर दिया, जिसमें पाकिस्तान आतंकवाद के संदर्भ में बलूचिस्तान का जिक्र करना चाहता था। साथ ही चीन और पाकिस्तान उसमें पहलगाम हमले का संदर्भ जोड़ने लिए तैयार नहीं थे। भारत के कड़े रुख की वजह से ही बैठक के बाद कोई साझा बयान या रेजोल्यूशन पेश नहीं किया गया, क्योंकि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है।

Read More हैदराबाद हवाई अड्डे पर जहाज को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू

पाकिस्तान इस ड्राफ्ट में अपने प्रांत बलूचिस्तान का जिक्र करके वहां चल रहे विद्रोह के लिए बाहरी ताकतों को जिम्मेदार ठहराने की चाल चल रहा था, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान पहले से ही भारत पर बलूचिस्तान को अस्थिर करने के आरोप लगाता रहा है, जबकि वहां पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों की वजह से आम जनता अपने लिए आजादी की मांग कर रही है।

Read More विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक आज से,  देश की वर्तमान धार्मिक, सामाजिक स्थिति पर होगी गहन चर्चा 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प