भारत-पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर ट्रंप के बार-बार के दावों पर विदेश मंत्री ने सुनाया, कहा- जो हुआ बहुत साफ है, अब खत्म करिए

 उस समय क्या हुआ था, इसका रिकॉर्ड बिल्कुल साफ है

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर ट्रंप के बार-बार के दावों पर विदेश मंत्री ने सुनाया, कहा- जो हुआ बहुत साफ है, अब खत्म करिए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिर साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल आॅफ मिलिट्री आॅपरेशंस) के बीच बातचीत से हुआ था

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिर साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत से हुआ था। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को गलत बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह समझौता उनके बीच-बचाव और व्यापार वार्ता के जरिए हुआ था। ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया। यह तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था और 7 मई को भारत की ऑपरेशन सिंदूर के साथ बढ़ गया था।

 उस समय क्या हुआ था, इसका रिकॉर्ड बिल्कुल साफ है
एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उस समय क्या हुआ था, इसका रिकॉर्ड बिल्कुल साफ है। सीजफायर दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत से हुआ था। उन्होंने कहा, जो हुआ वह बहुत स्पष्ट है, इसे यहीं छोड़ देते हैं। उन्होंने आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इससे पहले, न्यूजवीक के साथ एक बातचीत में जयशंकर ने कहा था कि जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने 9 मई की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी, तब वह उसी कमरे में थे। जयशंकर के अनुसार, वेंस ने पीएम मोदी को बताया था कि अगर भारत कुछ चीजें नहीं मानता है तो पाकिस्तान भारत पर बड़ा हमला कर देगा। जयशंकर ने बताया कि पीएम मोदी ने इस कॉल के दौरान संकेत दिया था कि भारत की ओर से इसका जवाब दिया जाएगा।

जयशंकर पहले भी कर चुके हैं भारत की स्थिति साफ
जयशंकर ने कहा कि हमारी स्थिति यह रही है और यह सिर्फ दिल्ली में इस सरकार की स्थिति नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय सहमति है कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध द्विपक्षीय हैं। मैं आपको बता सकता था, उपराष्ट्रपति वेंस ने 9 मई की रात को प्रधानमंत्री मोदी से बात की और कहा कि अगर हम कुछ चीजें नहीं मानते हैं तो पाकिस्तानी भारत पर बहुत बड़ा हमला करेंगे। प्रधानमंत्री पाकिस्तानी धमकियों से बेपरवाह थे। उन्होंने संकेत दिया कि जवाब दिया जाएगा। यह उससे एक रात पहले की बात है। पाकिस्तानियों ने उस रात हम पर बड़े पैमाने पर हमला किया। हमने उसके बाद बहुत जल्दी जवाब दिया, और अगली सुबह, मिस्टर रुबियो ने मुझे फोन किया और कहा कि पाकिस्तानी बात करने के लिए तैयार हैं।  इसलिए, मैं आपको केवल अपने व्यक्तिगत अनुभव से बता सकता हूं कि क्या हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प