वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी : कांग्रेस सांसद जावेद ने भी लगाई याचिका, अर्जी में कहा- यह बदलाव मुस्लिमों के संवैधानिक अधिकारों का हनन
बिल के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन, रांची-कोलकाता में उबाल
कांग्रेस सांसद की याचिका में कहा गया है कि यह बदलाव मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन है
नई दिल्ली। वक्फ कानून में संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस संशोधन को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भेदभावपूर्ण बताते हुए याचिका दायर की है। कांग्रेस सांसद की याचिका में कहा गया है कि यह बदलाव मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। याचिका में कहा गया है कि वक्फ संशोधन कानून वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन पर मनमाने तरीके से प्रतिबंध लगाता है और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्वायंत्रता को कमजोर करता है। ओवैसी की याचिका में कहा गया है कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। इस बिल को कानून बनने के लिए राष्टÑपति की मंजूरी मिलना बाकी है।
बिल के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन, रांची-कोलकाता में उबाल
अहमदाबाद में 50 लोग पुलिस हिरासत में
इस बीच अहमदाबाद में वक्फ बिल को लेकर लोगों का विरोध देखने को मिला है। यहां शुक्रवार की नमाज के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। उधर, कोलकाता में भी वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला। यहां भी लोग सड़कों पर उतर आए।
Comment List