प्रशांत किशोर ने बनाई जन सुराज पार्टी, कार्यवाहक अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा
मनोज भारती को अपनी पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने की घोषणा की
भारती विदेश सेवा के अधिकारी रह चुके हैं और बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। पीके ने कार्यकारी अध्यक्ष भारती के संबंध में जानकारी देते हुए में बताया कि वह (भारती) नेतरहाट में पढ़े हैं।
पटना। चुनावी रणनीतिकार एवं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने अधिकृत रूप से जनसुराज को राजनीतिक दल बनाने की घोषणा कर दी है। किशोर ने यहां वेटनरी कॉलेज मैदान में भव्य कार्यक्रम में ना सिर्फ अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की, बल्कि उसके साथ पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष को भी जनता से परिचित कराया। उन्होंने दलित चेहरे मनोज भारती को अपनी पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने की घोषणा की।
भारती विदेश सेवा के अधिकारी रह चुके हैं और बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। पीके ने कार्यकारी अध्यक्ष भारती के संबंध में जानकारी देते हुए में बताया कि वह (भारती) नेतरहाट में पढ़े हैं। इसके अलावा कानपुर आईआईटी से पास होने के बाद दिल्ली आईआईटी से एमटेक किया। इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा दी, जहां उन्हें सफलता मिली और आईएफएस के रूप में 4 देशों में बतौर राजदूत रहे।
Comment List