आज से रेल का सफर महंगा : एसी में दो पैसे और नॉन ऐसी में एक पैसे प्रतिकिलोमीटर की बढ़ोत्तरी, मासिक या त्रैमासिक सीजन टिकट की दरों में कोई वृद्धि नहीं
साधारण पैसेंजर ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी के टिकट की दरों में 500 किमी तक बदलाव नहीं
भारतीय रेलवे के लंबी दूरी के यात्री किरायों में एक जुलाई से वृद्धि की गई है। बड़े शहरों की उपनगरीय तथा मासिक या त्रैमासिक सीजन टिकट की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के लंबी दूरी के यात्री किरायों में एक जुलाई से वृद्धि की गई है। बड़े शहरों की उपनगरीय तथा मासिक या त्रैमासिक सीजन टिकट की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। रेल मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों के अनारक्षित द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी एवं गैर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर तथा सभी प्रकार की वातानुकूलित श्रेणियों में दो पैसे प्रति किलोमीटर की एक समान वृद्धि की है। साधारण पैसेंजर श्रेणी की ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी के टिकट की दरों में 500 किलोमीटर तक की दूरी की यात्रा के लिए कोई वृद्धि नहीं की गई है।
इन गाड़ियों का बढ़ेगा किराया
रेल मंत्रालय के वाणिज्यिक परिपत्र में कहा गया है कि तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, गैर उपनगरीय पैसेंजर गाड़ियों, अनुभूति कोच एवं विस्टाडोम कोच आदि के मूल किराए नयी दरों के हिसाब से होंगे। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट आदि शुल्क पूर्ववत रहेंगे और उनमें कोई वृद्धि नहीं की गई है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) भी पूर्ववत लागू रहेगा।
कितना बढ़ेगा किराया
सूत्रों के अनुसार, 501 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक दूरी के टिकट पर पांच रुपए, 1501 से 2500 किलोमीटर के टिकट के लिए 10 रुपए तथा 2501 से 3000 किलोमीटर तक किराए पर 15 रुपए बढ़ाए गए हैं। इन्हीं गाड़ियों के स्लीपर श्रेणी और प्रथम श्रेणी के किरायों में आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।

Comment List