Sonia Gandhi फिर से चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की चेयरमैन
खड़गे ने रखा नाम का प्रस्ताव, पार्टी सांसदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया
सीपीपी चेयरमैन चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव- 2024 में उनकी ‘राजनीतिक और नैतिक हार’ हुई है।
नई दिल्ली। सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का का चेयरमैन चुना गया है। संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित हुई पार्टी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका पार्टी सांसदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
मोदी पर साधा निशाना
सीपीपी चेयरमैन चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव- 2024 में उनकी ‘राजनीतिक और नैतिक हार’ हुई है। ऐसे में उन्होंने देश का नेतृत्व करने का अधिकार खो दिया है। इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा रखे गए प्रस्ताव का पार्टी के तीन सांसदों गौरव गोगोई, तारिक अनवर और के. सुधाकरन ने समर्थन किया। फिर से सीपीपी प्रमुख चुने जाने पर सोनिया ने पार्टी नेताओं का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी दृढ़ता का परिचय दिया है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित
राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने का आग्रह
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक शनिवार को यहां संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया गया कि वह 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें। सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस बारे में बकायदा एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद पार्टी की ओर से कहा गया कि जल्द ही वह इस बारे में अपना निर्णय लेंगे। सीडब्ल्यूसी की बैठक के जरिए कांग्रेस की ओर से कहा गया कि आने वाले समय में वह सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी। साथ ही पार्टी ने दावा किया कि राहुल गांधी द्वारा की गई दो देशव्यापी यात्राओं से पार्टी संगठन में काफी मजबूती आई है। जो चुनाव परिणाम से भी झलकता है। एक प्रस्ताव के जरिए कहा गया कि भले ही कांग्रेस चुनाव हारी है। लेकिन जिस तरह से सांसदों का संख्या बल सामने आया है। वह पीएम नरेन्द्र मोदी की नैतिक एवं व्यक्तिगत हार है और इससे पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित है।
चुनाव परिणाम की होगी समीक्षा
बैठक के बाद पार्टी महासचिव जयराम रेमश ने बताया कि आम चुनाव के परिणाम में पार्टी जिन प्रदेशों में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन राज्यों के बूथ स्तर तक की समीक्षा की जाएगा। इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष जल्द ही एक समिति का गठन करेंगे। जो उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी इस बात की समीक्षा करेगी कि आखिर तमाम प्रयासों के बावजूद कांग्रेस का इन रा’यों में अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं रहा।
यह नेता रहे मौजूद
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं विधानसभाओं में पार्टी के नेता प्रतिपक्षए सभी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी के अलावा अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे। वहीं, राजस्थान से प्रदेश प्रभारी महासचिव एसएस रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एवं कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र सिंह आदि शामिल हुए।
Comment List