देवरिया में नदी में डूबने से दो सगे भाईयों समेत तीन की मौत, नदी में कर रहे थे स्नान
डाक्टरों ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में सोमवार को नदी में स्नान कर रहे दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई है
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में सोमवार को नदी में स्नान कर रहे दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बरहज विपिन द्विवेदी ने यहां बताया कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर निवासी प्रदीप(24),रोहित (21) और बंटी(20) रविवार को बरहज कस्बे के पटेल नगर में अपने नाना के घर आए थे और आज वे तीनों बरहज के थाना घाट पर सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। इस बीच तीनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे।
घाट पर मौजूद नाविकों ने तीनों को पानी निकाला और बरहज सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में प्रदीप और रोहित सगे भाई है।
Comment List