तेलंगाना में दो लॉरियों की भिडंत, आग लगने से तीन लोगों की मौत
एक क्लीनर की झुलसने से मौत हो गई
तेलंगाना में महबूबाबाद जिले के कुडियाथंडा के पास शुक्रवार तड़के 2 लॉरियों की भिड़ंत और उसके बाद आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई।
महबूबाबाद। तेलंगाना में महबूबाबाद जिले के कुडियाथंडा के पास शुक्रवार तड़के 2 लॉरियों की भिड़ंत और उसके बाद आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-563 पर उस समय हुई जब विजयवाड़ा से गुजरात ग्रेनाइट ले जा रही एक लॉरी वारंगल से मछलियों के खाने का सामान लेकर आंध्र प्रदेश जा रही दूसरी लॉरी से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनमें आग लग गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग ने दोनों लॉरियों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद दोनों लारियों के ड्राइवर और एक क्लीनर की झुलसने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comment List