आखिर क्यों मंत्री पद संभालते ही मीडिया पर भड़के दीपक प्रकाश? सामने आई ऐसी वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
बिना चुनाव लड़े मंत्री बने दीपक प्रकाश चर्चा में
नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल दीपक प्रकाश कुशवाहा बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बनने को लेकर सुर्खियों में हैं। पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद पदभार ग्रहण करते समय उन्होंने मीडिया को बाहर जाने को कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने सीएम नीतीश और एनडीए नेतृत्व का आभार जताया।
पटना। नीतीश कुमार की कैबिनेट में एक ऐसा नाम है, जिसने ना तो चुनाव लड़ा और ना किसी जनसभा में भाग लिया मगर फिर भी वो शख्स आज नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कैबिनेट मंत्री बने राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उप्रेंद कुशवाह के बेटे दीपक प्रकाश कुश्वाहा के बारे में, जो कि बिहार की राजनीति में काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच दीपक प्रकाश एक बार फिर से चर्चा का उस समय बने जब वो पदभार ग्रहण कर रहे थे और वो मीडिया पर भड़क उठे। इतना ही नहीं, दीपक प्रकाश का स्वागत और फोटो क्लिक होने के बाद उन्होंने मीडिया को चैंबर से बाहर जाने के लिए कहते हुए कहा कि, आप लोग समय बर्बाद कर रहे हैं। इससे एक बात से साबित हो गई कि, नए नए मंत्री बने दीपक प्रकाश ने पहले ही दिन अपनी अनुभवहीनता का परिचय दे दिया।
दीपक प्रकाश को पंचायती राज का मिला भार
बता दें कि, दीपक प्रकाश को नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट रैंक मिला है और उनको पंचायती राज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। पदभार ग्रहण करते हुए दीपक प्रकाश ने सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और उसके बाद उन्होंने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार ने मुझे काफी बड़ी जिम्मेदारी दी हैं और में उनके इस भरोसे को कभी भी टूटने नहीं दूंगा। जो भी काम पहले बचे हुए थे मैं सबसे पहले उनको पूरा करूंगा, इसके लिए मैं जल्द ही अधिकारियों के साथ में बैठक करने वाला हूं। इसके आगे दीपक ने अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि, वो अपने काम का सही से निर्वहन करें। वहीं, मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद मे दीपक प्रकाश ने कहा कि, जनसेवा करने के लिए मेरे पिताजी ने जो मुझ पर भरोसा जताया है उसके लिए मैं उनको दिल से धन्यवाद देता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी जी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुझे काम करने का अवसर मिला है ये मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
बहुमत हासिल कर एनडीए ने बनाई सरकार
इसके साथ ही बता दें कि, हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की और अपनी सरकार बनाई। इस नई सरकार में भी सीएम की जिम्मेदारी नीतीश कुमार ही संभाल रहे हैं।

Comment List