जीएसटी कटौती : बुकिंग का रहा जोर, नवरात्र के दिन लेंगे मनपसंद डिलीवरी, दिवाली से पहले चमकेगा इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल बाजार

व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, हर घर में खुशहाली भी लाएगा

जीएसटी कटौती : बुकिंग का रहा जोर, नवरात्र के दिन लेंगे मनपसंद डिलीवरी, दिवाली से पहले चमकेगा इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल बाजार

जीएसटी में कटौती की घोषणा के बाद रुके हुए कस्टमर मार्केट में लौटे।

जयपुर। जीएसटी में कटौती की घोषणा के बाद रुके हुए कस्टमर मार्केट में लौटे। पहले दिन ही मनपसंद एलईडी और एयरकंडीशर्न की बुकिंग करावाई। साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहले से ही कई दिनों की वेटिंग चल रही है। अपनी पसंद की गाड़ियों की बुकिंग करवाने के साथ जीएसटी की कटौती का फायदा लेने के लिए नवरात्र में डिलीवरी लेने पर जोर दे रहे है। मार्केट में दिनभर रिटेलर्स  होलसेलर्स के यहां बल्क ऑर्डर बुकिंग करवाते रहे। सरकार द्वारा 43 इंच और बड़े एलईडी टीवी व एयर कंडीशनर (एसी) पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने के ऐतिहासिक फैसले से राजस्थान का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार इस दिवाली रौनक से भर जाएगा। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (रेटा) ने इस कदम का जोरदार स्वागत करते हुए इसे उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए वरदान बताया है। देश का रिटेल मार्केट करीब एक लाख करोड़ का है, जिसमें राजस्थान की हिस्सेदारी 4% यानी 4,000 करोड़ है। इस 4,000 करोड़ में जयपुर का योगदान 10% यानी 400 करोड़ है।

बिक्री में 25% तक इजाफा होगा :

रेटा के अध्यक्ष सुरेश कालानी ने कहा कि जीएसटी कटौती से इस दिवाली बिक्री में 20-25% की बढ़ोतरी होगी, जिससे जयपुर और राजस्थान का बाजार और मजबूत होगा।

त्योहारी सीजन में उछाल की उम्मीद :

Read More लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लगातार दूसरी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 436 अंक टूटा

त्योहारी सीजन राजस्थान के रिटेल बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। रेटा के महासचिव कमल कंदोई ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीवन स्तर बेहतर करना शामिल है। अब एसी और एलईडी टीवी हर घर की पहुंच में होंगे।

Read More फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, नवंबर में खुदरा महंगाई दर 0.71 प्रतिशत

आर्थिक और सामाजिक प्रभाव :

Read More घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में हुए बंद

रेटा के मुख्य सलाहकार निर्मल जैन ने बताया कि कम टैक्स दरों से व्यापार को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। राजस्थान जैसे गर्म प्रदेश में एसी अब जरूरत बन चुका है। साथ ही, एलईडी टीवी डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देंगे, जिससे बच्चे बड़े स्क्रीन पर ज्ञानवर्धक सामग्री का लाभ उठा सकेंगे।

नई ऊंचाई पर पहुंचेगा मार्केट :

जीएसटी सुधार ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। छोटी कारों और टू.व्हीलर्स की कीमतों में कमी से मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को फायदा होगा, जबकि जयपुर और राजस्थान जैसे बाजारों में बिक्री में उछाल से डीलरों और निर्माताओं को लाभ होगा। फेस्टिव सीजन में ये सुधार ऑटोमोबाइल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

छोटी कारों की कीमतों में भारी गिरावट : नए जीएसटी ढांचे के तहत टैक्स स्लैब को सरल करते हुए अब केवल दो मुख्य दरें 5% और 18% लागू होंगी, जबकि लक्जरी और सिन वस्तुओं के लिए 40% का स्लैब होगा। जिससे वाहनों की कीमतों में कमी और बाजार में मांग बढ़ने की उम्मीद है।

छोटी कारों की कीमतों में 11-13% की कमी : छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई, 1200 सीसी तक पेट्रोल या 1500 सीसी तक डीजल) पर जीएसटी दर 28% (प्लस सेस) से घटकर 18% हो जाएगी। इससे इन वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में 11-13% की कमी आने की संभावना है।  उदाहरण के लिए 6 लाख रु. की एक्स शोरूम कीमत वाली कार पर पहले लगभग 1.68 लाख रु. टैक्स देना पड़ता था, जो अब घटकर 1.08 लाख रु. हो जाएगा।

नई ऊंचाई पर पहुंचेगा मार्केट :

जीएसटी सुधार ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। छोटी कारों और टू.व्हीलर्स की कीमतों में कमी से मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को फायदा होगा, जबकि जयपुर और राजस्थान जैसे बाजारों में बिक्री में उछाल से डीलरों और निर्माताओं को लाभ होगा। फेस्टिव सीजन में ये सुधार ऑटोमोबाइल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

नेक्स्ट.जेन जीएसटी का स्वागत :

सीआईआई उत्तरी क्षेत्र चेयरपर्सन अंजलि सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेक्स्ट.जेन जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है और कहा है कि ये सुधार प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने, अनुपालन को आसान बनाने और प्रमुख क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करने की बड़ी क्षमता रखते हैं।

ऑटो सेक्टर 20% की दर से बढ़ेगा :

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार ऑटो सेक्टर में 15-20% की वृद्धि होगी, खासकर छोटी कारों और टू-व्हीलर सेगमेंट में। फेस्टिव सीजन से पहले ये सुधार लागू होने से बिक्री में और तेजी आने की संभावना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साईं गिरधर ने बताया कि राजस्थान का बाजार, देश के प्रमुख बाजारों में से एक है। काफी लाभान्वित होगा। एक्सपर्ट के अनुसार राजस्थान का ऑटो बाजार वर्तमान में लगभग 25,000-30,000 करोड़ का है, जिसमें जयपुर का योगदान 30-35% है। जयपुर सहित राजस्थान में छोटी कारों और टू-व्हीलर्स की बिक्री में 20-25% की वृद्धि हो सकती है।

ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा :

हिंदुस्तान हुंडई के सीईओ के के रॉय ने बताया कि ग्राहकों को सीधा लाभ होगा। छोटी कारों की कीमतों में कमी से मध्यम वर्ग के लिए नई कार खरीदना अधिक किफायती हो जाएगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प