अगस्त में एफपीआई ने बाजार से निकाले 11,792 करोड़ रुपए, शुद्ध रूप से 20,975 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची
डेट और म्युचुअल फंड में एफपीआई लिवाल बने हुए
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त में घरेलू पूंजी बाजार से 11,792 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।
मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त में घरेलू पूंजी बाजार से 11,792 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की। यह लगातार तीसरा महीना है, जब एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार से पैसे निकाले हैं। केंद्रीय डिपॉजिटरी सेवा (सीडीएसएल) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में उन्होंने शुद्ध रूप से 20,975 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।
हाइब्रिड में भी उन्होंने 156.42 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की। वहीं, डेट और म्युचुअल फंड में एफपीआई लिवाल बने हुए हैं। डेट में उन्होंने 7,828 करोड़ रुपए और म्यूचुअल फंड में 1,511 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। इससे पहले एफपीआई ने शुद्ध रूप से जुलाई में 5,261 करोड़ रुपए और जून में 7,769 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। इस साल मार्च और मई को छोड़कर अन्य सभी महीनों में उन्होंने बाजार से पैसे निकाले हैं। कुल मिलाकर साल 2025 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से 63,196 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की है। जियोजित इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार के अनुसार, पिछले छह सप्ताह में घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी खरीददारी के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों का प्रदर्शन कमतर रहा है। अगस्त के पहले पखवाडे में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजारों में 24,190 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची है, लेकिन घरेलू निवेशकों ने 55,790 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदकर उस असर को समाप्त कर दिया है।
वी.के. विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत पर भारी आयात शुल्क लगाने और अमेरिका-भारत के रिश्ते बिगड़ने से बाजार में निवेश धारणा प्रभावित हुई है। इसके साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणामों के कमतर रहने से भी निवेशक सतर्क हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों की आईटी सेक्टरों में लगातार बिकवाली से आईटी कंपनियों के शेयर टूट गए। विजयकुमार ने कहा कि आने वाले समय में अमेरिकी आयात शुल्क पर क्या कार्रवाई होती है इसका असर विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख पर देखा जाएगा।

Comment List